'मेरे परिवार को गाली दी और सौरव गांगुली के बारे में...', कोच गौतम गंभीर पर इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने लगाए आरोप

मनोज तिवारी ने कहा कि जब दिल्ली में हुए रणजी मैच में उनके साथ मेरी फाइट हुई. वहां मौजूद सभी लोगों ने गौतम गंभीर के मुंह से निकले एक-एक शब्द को सुना था. वो सौरव गांगुली के बारे में बेकार बातें कर रहे थे या मेरे परिवार को गाली दे रहे थे

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने मौजूदा सीनियर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना की है.पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर को पाखंडी, क्रेडिट चोर और पीआर की दुकान कहा है. इन दिनों टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आलोचनाओं में घिरे हैं क्योंकि उनके अंडर भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. आलम ये है कि भारत पिछले 8 में से 6 टेस्ट हार चुका है और केवल एक बार उसे जीत मिली है. 

मनोज तिवारी ने कहा, "जब दिल्ली में हुए रणजी मैच में उनके साथ मेरी फाइट हुई. वहां मौजूद सभी लोगों ने गौतम गंभीर के मुंह से निकले एक-एक शब्द को सुना था. वो सौरव गांगुली के बारे में बेकार बातें कर रहे थे या मेरे परिवार को गाली दे रहे थे. कुछ लोगों ने उनका बचाव करने का भी प्रयास किया था."

गंभीर की रणनीतियों पर उठाए सवाल?

मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर की रणनीतियों पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने खासतौर पर हर्षित राणा के सिलेक्शन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों का चयन और उन्हें प्लेइंग इलेवन में लाने की प्रक्रिया का सही तरीके से अमल नहीं हो रहा है. हर्षित राणा के लिए आकाशदीप को ड्रॉप कर दिया गया. अगर आपको लगता है कि हर्षित राणा इतने अच्छे गेंदबाज हैं तो उन्हें पूरी सीरीज में क्यों नहीं खिलाया."

क्यों हुई थी गंभीर-मनोज की लड़ाई?

दरअसल साल 2015 में फिरोज शाह कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में दिल्ली बनाम बंगाल मैच खेला जा रहा था. पहले मनोज तिवारी बिना हेलमेट पहने बैटिंग करने आए थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि सामने तेज गेंदबाज है तो उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ हेलमेट मंगाने का इशारा किया. उस समय दिल्ली के खिलाड़ियों को लगा कि मनोज तिवारी ने समय बर्बाद करने के लिए ऐसा किया है. बस फिर क्या था, गंभीर ने कहा, "शाम को मिल, मारूंगा तुझे." मनोज तिवारी भी पीछे नहीं हटे और कहा कि, "शाम क्या अभी बाहर चल." अंपायर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन गंभीर ने गुस्से में अंपायर को भी धक्का दे दिया था.

मैं इसी पीआर की बात कर रहा हूं

मनोज तिवारी ने कहा- जब दिल्ली में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान गौतम गंभीर ने मुझसे झगड़ा किया तो सभी ने गौतम गंभीर के मुंह से निकली हर बात सुनी. चाहे वह सौरव गांगुली के बारे में बुरा बोल रहा हो या मेरे परिवार को गाली दे रहा हो, उन्हें कुछ लोगों ने बचाया था. मैं इसी पीआर की बात कर रहा हूं. 

इससे पहले मनोज ने एक बयान में कहा था कि कोलकाता नाइटराइडर्स को जितवाने का श्रेय गौतम गंभीर अधिक ले रहे हैं. अगर सबकुछ उन्होंने किया तो टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने क्या किया. यह सब पीआर खेल है और गंभीर क्रेडिट चुरा रहे हैं. इस पर आईपीएल 2024 की विनिंग टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर नीतीश राणा ने बिना नाम लिखे कहा था कि ट्रॉफी बोलती है. गौतम भैया ने क्या कुछ किया वह हर किसी के सामने है. बता दें कि उस समय भी यह सवाल उठा था कि गंभीर को कप्तान श्रेयस अय्यर और हेड कोच चंद्रकांत पंडित से अधिक श्रेय मिला.

calender
10 January 2025, 01:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो