क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने हिंदी भाषा को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. योगराज ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा कि हिंदी भाषा ऐसी लगती है जैसे कोई महिला बोल रही हो. उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी बोलने पर पुरुषों का व्यक्तित्व कमजोर लगता है, जबकि पुरुषों को पंजाबी जैसी बोल-चाल की भाषाएं पसंद करनी चाहिए, जिससे वे ज्यादा 'बोल्ड' दिखें.
योगराज सिंह ने अपने बयान में यह भी कहा कि महिलाओं को घर का मुखिया नहीं बनाया जाना चाहिए, क्योंकि वे घर को बर्बाद कर देती हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने इस देश को चलाया और इसे बर्बाद कर दिया. योगराज ने ये भी दावा किया कि अगर घर की सत्ता महिला को दी जाती है तो वह परिवार को खत्म कर देती है.
योगराज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. लोग उनकी सोच को लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और उनकी विचारधारा को गलत ठहरा रहे हैं.
इस इंटरव्यू में योगराज सिंह ने क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव को लेकर भी कुछ विवादित बातें की. उन्होंने कहा कि जब कपिल देव भारत, उत्तरी क्षेत्र और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने बिना किसी कारण के उन्हें टीम से बाहर कर दिया. योगराज ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि वह कपिल देव से प्रतिशोध लेने उनके घर तक गए थे और उन्हें गालियां दी थी.
First Updated : Monday, 13 January 2025