'मुझे जहर दिया गया', इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा, खेल जगत में आया तूफान
उनके इस खुलासे से खेल जगत में हलचल मच गई है. कई लोग उनके दावे को सच्चाई के रूप में देख रहे हैं, जबकि कुछ आलोचक इसे उनकी मनोवैज्ञानिक स्थिति से जोड़कर देख रहे हैं. जोकोविच के करियर में यह पहली बार नहीं है जब उन्हें मानसिक और शारीरिक दबाव का सामना करना पड़ा है.
दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है जिससे खेल जगत में हड़कंप मच गया है. जोकोविच ने ये दावा ऑस्ट्रेलियन ओपन-2025 से पहले किया गया है. जोकोविच ने खुलासा करते हुए कहा कि साल 2022 में जब उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले हिरासत में लिया गया था तब उन्हें जहर दिया गया था.
क्या था मामला?
ऑस्ट्रेलिया में उस वक्त नियम था कि कोई भी बिना कोविड-19 टीकाकरण के देश में नहीं आ सकता है और जोकोविच पर आरोप था कि उन्होंने ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लेने के लिए मेलबर्न की यात्रा करने के दौरान गलत जानकारी दी थी. ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले उनका वीजा रद्द कर दिया गया था और बाद में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस भेजा गया था. जोकोविच ने इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी और इस दौरान उन्हें मेलबर्न के एक होटल में रखा गया था.
उनके इस खुलासे से खेल जगत में हलचल मच गई है. कई लोग उनके दावे को सच्चाई के रूप में देख रहे हैं, जबकि कुछ आलोचक इसे उनकी मनोवैज्ञानिक स्थिति से जोड़कर देख रहे हैं. जोकोविच के करियर में यह पहली बार नहीं है जब उन्हें मानसिक और शारीरिक दबाव का सामना करना पड़ा है. लेकिन उनके द्वारा दिया गया यह बयान इस बार ज्यादा गंभीर लगता है, क्योंकि इसमें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की बात की जा रही है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन में 11वें खिताब के लिए उतरेंगे जोकोविच
जोकोविच एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं जहां वह 12 जनवरी से शुरू हो रहे इस ग्रैंडस्लैम में अपने 25वें खिताब के लिए उतरेंगे. जोकोविच ने कहा, मुझे कुछ स्वास्थ दिक्कतें हुई थी. मुझे अहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे ऐसा खाना खिलाया गया था जिसमें जहर मिला था. यही एकमात्र तरीका था जिससे ऐसा किया जा सकता था.
'सर्बिया लौटने पर हुआ था खुलासा'
24 बार के इस ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने खुलासा करते हुए बताया कि सर्बिया लौटने के बाद उनका टेस्ट किया गया था जिसमें यह पाया गया था कि उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है. उस साल जोकोविच कोविड-19 टीकाकरण नहीं कराने के चलते वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि, इन सब विवाद के बावजूद जोकोविच 2023 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे थे और उन्होंने मेलबर्न में अपना 10वां खिताब जीता था. इसके बाद इस सर्बियाई खिलाड़ी ने 2024 में भी वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लिया था.
जोकोविच ने कहा कि उनके मन में मेलबर्न या ऑस्ट्रेलिया को लेकर कोई शिकायत नहीं है, लेकिन उनके साथ उस वक्त जो हुआ वो उनके करियर का एक अहम अध्याय बना हुआ है. जोकोविच ने कहा, सच कहूं तो मुझे इससे काफी धक्का लगा था. पिछले जितने बार मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंचा और मुझे पासपोर्ट कंट्रोल और आव्रजन से गुजरना पड़ता है तो मुझे तीन साल पहले की वो बातें याद आ जाती हैं. मुझे हमेशा लगता है कि जो व्यक्ति मेरा पासपोर्ट देख रहा हैं वो मुझे फिर डिटेन करेगा या जाने देगा.