'मैं झुकूंगा नहीं...', नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ठोका अर्धशतक, 'पुष्पा' के अंदाज में मनाया जश्न, Video

नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के लिए डेब्यू किया है, जो लगातार शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. उन्होंने अब अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट की पहली पारी में अब तक भारतीयों और ऑस्ट्रेलिया की ओर से पांच अर्धशतक और एक शतक लगाया जा चुका है. टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल के बाद अब नीतीश कुमार रेड्डी ने भी अर्धशतक लगाया है. यह उनका पहला अर्धशतक है. इससे पहले वो इस सीरीज में 3 बार 50 के करीब पहुंचे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए थे. उन्होंने 50 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलियाई फैंस के सामने पुष्पा के अंदाज में सेलिब्रेशन किया. इसे देख भारतीय फैंस की शोर पूरे स्टेडियम में गूंज उठी.

नीतीश कुमार रेड्डी ने फूंकी जान

भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन 159 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. तीसरे दिन की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. भारत ने पहले सेशन में 2 विकेट गंवा दिए. 191 के स्कोर पर ऋषभ पंत खराब शॉट खेलकर चलते बने. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़ाई लड़नी शुरू की और अपनी पारी से बता दिया कि कितनी भी मुश्किल हो वो झुकने वाले नहीं हैं. रेड्डी ने पहले भारत को फॉलोऑन से बचाया, फिर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद ‘पुष्पा’ फिल्म की तरह नहीं झुकने वाले अंदाज में जश्न मनाया. उनकी पारी ने फिर से टीम इंडिया और फैंस में जान फूंक दी है.

 

नीतीश कुमार रेड्डी मिचेल स्टार्क की नई गेंद का सामना कर रहे थे. नितीश ने मिचेल की वाइड डिलीवरी पर गेंद को ऑफ साइड में आगे की ओर ड्राइव किया और अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. इस शानदार शॉट के बाद न नीतीश ने साउथ फिल्म सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पुष्पा के ट्रेडमार्क स्टाइल में जश्न मनाया और अपने बल्ले को गर्दन के दाएं हिस्से से बाएं हिस्से की ओर घुमाया. मानो वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से कह रहे हों, 'मैं झुकूंगा नहीं साला'.

रेड्डी-सुंदर की रिकॉर्ड साझेदारी

नीतीश कुमार रेड्डी ने 6 विकेट गिरने के बाद पहले रवींद्र जडेजा के साथ 31 रनों की छोटी सी साझेदारी की. लेकिन जडेजा 17 रन बनाकर लॉयन का शिकार हो गए. इसके बावजूद रेड्डी ने हार नहीं मानी. उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर ना सिर्फ विकेट संभाले रखा, बल्कि रन भी बटोरने शुरू कर दिए. उन्होंने सुंदर के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी कर दी.

ऑस्ट्रेलिया में नितीश का प्रदर्शन

नीतीश कुमार ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. नीतीश को अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैचों की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. उन्होंने अब तक खेले गए हर टेस्ट मैच में 40 से ज्यादा रन बनाए हैं. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में नितीश ने 59 गेंदों पर 41 रन बनाए, दूसरी पारी में उन्होंने 27 गेंदों पर 38 रन बनाए. एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में नितीश ने 54 गेंदों पर 42 रन बनाए. दूसरी पारी में उन्होंने 47 गेंदों पर 42 रन बनाए. ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में नीतीश कुमार 11 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए.
 

calender
28 December 2024, 09:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो