भारत को PAK में लाना ICC का काम चैंपियंस ट्रॉफी से परेशान PCB ने कह दी बड़ी बात

India Champions Trophy 2025 Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारतीय टीम का पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर गहमागहमी जारी है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी अपने बयान में कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही खेली जाएगी.

calender

ICC Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन रजा नकवी ने स्पष्ट किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किसी हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं किया जाएगा. कहा जा रहा है कि टीम इंडिया आगामी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक इस पर अपनी आधिकारिक स्थिति स्पष्ट नहीं की है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन रजा नकवी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. 

पीसीबी ने साफ कर दिया है कि हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं किया जाएगा. रिपोर्ट में पीसीबी चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने आईसीसी को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा, जिसके लिए कोई हाइब्रिड मॉडल लागू नहीं किया जाएगा. पीसीबी ने यह भी कहा है कि भारत को पाकिस्तान में लाना आईसीसी का काम है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नहीं. इस बीच बीसीसीआई ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मैच श्रीलंका या दुबई में खेलने का सुझाव दिया है.

टीम इंडिया का पाकिस्तान जाने से इनकार

बीसीसीआई कई बार अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुकी है. बीसीसीआई का मानना ​​है कि सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. अगर टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाती है तो टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जाएगा. जिसके तहत भारत के मैच दुबई या किसी अन्य जगह पर खेले जाएंगे.

बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए किया मना

पिछले साल पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था, लेकिन भारत ने वहां खेलने से इनकार कर दिया था. इसी वजह से भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है. 

चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 संगठन हिस्सा लेंगे. मेजबान होने के नाते पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर लेता. 2023 एकदिवसीय विश्व कप चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान देश के अलावा आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 7 टीमों को क्वालीफाई कर लेगा. इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं.


First Updated : Saturday, 20 July 2024