score Card

'भारत को पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंध तोड़ देने चाहिए', पहलगाम आतंकी हमले के बाद बोले पूर्व बीसीसीआई प्रेसीडेंट

सौरव गांगुली ने कहा कि 100 प्रतिशत, भारत को पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ना चाहिए. कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. यह एक मजाक बन गया है कि ऐसी चीजें हर साल हो रही हैं. आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. 22 अप्रैल को एक बार फिर भारतीय धरती पर आतंक का कहर देखने को मिला, जब पांच से छह आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन मैदानों में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में कश्मीर घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ अपने सभी क्रिकेट संबंध तोड़ देने चाहिए और आईसीसी तथा एशियाई टूर्नामेंटों में भी उसके साथ नहीं खेलना चाहिए. दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष ने कहा कि हर दूसरे साल भारतीय धरती पर कोई न कोई आतंकवादी गतिविधि होती है और इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.

कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए

सौरव गांगुली ने कहा कि 100 प्रतिशत, भारत को पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ना चाहिए. कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. यह एक मजाक बन गया है कि ऐसी चीजें हर साल हो रही हैं. आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. 22 अप्रैल को एक बार फिर भारतीय धरती पर आतंक का कहर देखने को मिला, जब पांच से छह आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन मैदानों में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े पाकिस्तानी आतंकवादी समूह द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं गया

इससे पहले बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने भारतीय धरती पर हुए हमले की निंदा की थी. शुक्ला ने जोर देकर कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों पर भारत सरकार के रुख के कारण भारत द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता है. दरअसल, भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं गया था. भारत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ठहरा था और उसने अपने सभी मैच उसी मैदान पर खेले थे.

सरकार जो भी कहेगी, हम करेंगे

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा  कि हम पीड़ितों के साथ हैं और हम हमले की निंदा करते हैं. सरकार जो भी कहेगी, हम करेंगे. हम सरकार के रुख के कारण पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलते हैं. हम भविष्य में भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे. लेकिन जब आईसीसी टूर्नामेंट की बात आती है, तो हम आईसीसी के नियमों के कारण खेलते हैं. आईसीसी भी जो कुछ भी हो रहा है, उसके बारे में जानता है.


 

calender
26 April 2025, 03:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag