'मेरी कहानी खत्म...', चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिसे मना रहा था बोर्ड, उसने अचानक कर दिया सन्यास का ऐलान

तमीम इकबाल ने जुलाई 2023 में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया. तमीम ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2023 में खेला. तमीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15249 रन बनाए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रहे हैं. उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. बोर्ड आगामी टूर्नामेंट के लिए जिस खिलाड़ी को मनाने में लगी हुई थी. उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह कौन सा क्रिकेटर है जिसे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मनाने में लगी हुई थी, तो वह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के धाकड़ सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल हैं. 35 वर्षीय बल्लेबाज ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट करते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. खास बात यह है कि तमीम ने पहली बार रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है. वह पहले भी संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. मगर उस दौरान उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया था.

तमीम ने लिखा भावुक पोस्ट, बेटे को भी किया याद

35 साल के तमीम इकबाल ने फेसबुक पर लिखा, "मैं काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं और यह अंतराल खत्म नहीं होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो गया है. मैं कुछ समय से इस पर विचार कर रहा था और चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर नहीं चाहता था कि मेरे बारे में चर्चा से टीम का ध्यान भंग हो. इसी कारण से मैंने काफी समय पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर लिया था. हालांकि मीडिया ने कभी-कभी इसके विपरीत सुझाव दिया था.

मैंने अपने दिल की सुनी

उन्होंने आगे  कहा, "प्रत्येक क्रिकेटर को अपना भविष्य तय करने का अधिकार है. मैंने यह निर्णय लेने के लिए अपना समय लिया है. अब मुझे लगता है कि वह क्षण आ गया है. कप्तान नजमुल हुसैन ने मुझसे वापसी का अनुरोध किया और मैंने सेलेक्शन पैनल से भी बात की. मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझमें अभी भी क्षमता देखी, लेकिन मैंने अपने दिल की सुनी."

तमीम ने आगे कहा, "2023 वर्ल्ड कप से पहले टीम से बाहर होना मेरे लिए चौंकाने वाला था. मैं जहां भी गया, फैन्स ने मुझे फिर से राष्ट्रीय टीम में देखने की इच्छा व्यक्त की. मैं उनके प्यार और समर्थन के बारे में गहराई से सोचता हूं. मेरे बेटे ने मुझे सीधे तौर पर तो नहीं बताया, लेकिन उसने अपनी मां से कहा कि वह मुझे राष्ट्रीय टीम की जर्सी में देखना चाहता है. फैन्स को निराश करने के लिए खेद व्यक्त करता हूं. मैंने अपने बेटे से कहा कि जब तुम बड़े हो जाओगे तो तुम्हें अपने पिता का निर्णय समझ में आ जाएगा."

तमीम इकबाल ने जुलाई 2023 में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया. तमीम ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2023 में खेला. बता दें कि तमीम ने फरवरी 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. उसी साल वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की जीत में उन्होंने मैच जिताऊ अर्धशतक बनाया था.

तमीम इकबाल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें तमीम इकबाल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट की 134 पारियों में 38.89 की औसत से 5134, वनडे की 240 पारियों में 36.65 की औसत से 8357 और टी20 की 78 पारियों में 24.08 की औसत से 1758 रन निकले. तमीम इकबाल के नाम टेस्ट में एक दोहरा शतक, 10 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 14 शतक और 56 अर्धशतक एवं टी20 में एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं.

calender
11 January 2025, 12:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो