'अब भारत-पाक का क्रिकेट मैच...', पहलगाम आतंकी हमले पर BCCI के सख्त तेवर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए और 17 घायल हो गए, जिस पर बीसीसीआई ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया और भविष्य में द्विपक्षीय सीरीज ना खेलने का फैसला किया.

पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हिस्से 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) ने ली है. 28 निर्दोष लोगों की जान जाने और 17 के घायल होने के बाद, पूरे देश में गुस्से का माहौल है. इस हमले पर ना केवल आम लोग, बल्कि क्रिकेट जगत में भी गहरी नाराजगी देखने को मिली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी पाकिस्तान को लेकर अपने कड़े तेवर दिखाए है.
BCCI का पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पहलगाम हमले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बीसीसीआई पीड़ितों के साथ है और इस हमले की कड़ी निंदा करता है. जब उनसे ये सवाल किया गया कि क्या अब बीसीसीआई को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए, तो राजीव शुक्ला ने कहा- हमारी सरकार जो कहेगी, हम वही करेंगे. हमारे देश की सरकार के निर्देशों के कारण ही हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं और भविष्य में भी पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे.
भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों पर कड़ा रुख
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीमित ओवर्स (50 ओवर) सीरीज 2012-13 में हुई थी, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. वहीं, 2007 में भारत ने पाकिस्तान में आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेली थी. इसके बाद से दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध लगभग ठप हो गए हैं. इस दौरान, भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को दुबई में तटस्थ स्थल का प्रावधान करना पड़ा.
पहलगाम आतंकी हमला
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोग अपनी जान गंवा बैठे और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हमला दोपहर के करीब 2.30 बजे हुआ, जब पर्यटक घोड़े की सवारी पर एक पार्क में घूमने गए थे. आतंकियों ने पहचान पूछते हुए इन निर्दोष लोगों पर हमला बोल दिया. इस कायराना हमले ने जम्मू-कश्मीर और पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.


