'विराट कोहली आना चाहते हैं पाक', शोएब अख्तर ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर दिया बड़ा बयान

Champions Trophy: शोएब अख्तर ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे बातचीत जरूर हो रही होगी. हमें उम्मीद बनाए रखनी चाहिए. यह सच है कि आईसीसी की 95-98 प्रतिशत स्पॉन्सरशिप भारत से आती है. ऐसे में कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा. अख्तर ने आगे कहा कि कोहली भी पाकिस्तान आना चाहते हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है. इसके बाद पाकिस्तान में टूर्नामेंट की मेज़बानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

बीसीसीआई ने एक हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया है, जिसका मतलब है कि भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान के बजाय किसी अन्य देश में खेले, जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में मैच खेलें. अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी नहीं कर पाता है, तो दक्षिण अफ्रीका को यह जिम्मेदारी मिल सकती है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से लगातार इस मुद्दे पर अलग-अलग बयान आ रहे हैं.

शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का बयान भी इस मामले में चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने एनडीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे बातचीत जरूर हो रही होगी. उन्होंने कहा कि भारत से आईसीसी की 95-98 प्रतिशत स्पॉन्सरशिप आती है, इसलिए उम्मीद है कि कोई समाधान निकाला जाएगा.

सरकार का निर्णय सबसे महत्वपूर्ण

अख्तर ने यह भी कहा कि इस मामले में सरकार का निर्णय सबसे महत्वपूर्ण है, बीसीसीआई के पास इसके अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली पाकिस्तान आना चाहते हैं और पाकिस्तान भी कोहली को अपने देश में खेलते हुए देखना चाहता है. अख्तर ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोहली पाकिस्तान में शतक बनाते हैं, तो यह उनके करियर के लिए एक खास पल होगा. वह मानते हैं कि पाकिस्तान को यह टैग मिला है कि वह बड़े टूर्नामेंट्स की मेज़बानी नहीं कर सकता, लेकिन अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी करता है, तो यह भविष्य में बड़े इवेंट्स की मेज़बानी का रास्ता खोलेगा. हालांकि, वह मानते हैं कि ऐसा होना मुश्किल है, लेकिन उम्मीद बनानी चाहिए.

16 साल बाद भारतीय टीम पाकिस्तान जा सकती है

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होने की संभावना है, और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. पाकिस्तान ने 1996 में वनडे विश्व कप की मेज़बानी की थी, और इसके बाद से उसने कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं आयोजित किया. 2011 में पाकिस्तान को वनडे विश्व कप का सह-मेजबान बनाया गया था. 2008 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय टीम को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान भेजा नहीं गया था.

calender
20 November 2024, 12:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो