सबसे तेज शतक, अर्धशतक, छ्क्के, रन...मुश्किल सा हो गया इन रिकॉर्ड्स का टूटना!

आईपीएल 2025 22 मार्च से 25 मई तक आयोजित होगा. इस सीजन में कुल 10 टीमें भाग लेंगी. 65 दिनों में फाइनल सहित 74 मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल का इतिहास हमेशा से ही रोमांच से भरपूर रहा है. इस दौरान कई ऐतिहासिक मैचों और रिकॉर्ड्स का गवाह बना है. आइए, जानते हैं आईपीएल के कुछ प्रमुख और अटूट रिकॉर्ड्स के बारे में...

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इस बार ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस सीजन में 10 टीमें 65 दिनों में कुल 74 मैचों में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी. आईपीएल का इतिहास हमेशा रोमांच से भरा रहा है. यह सीजन भी कुछ अलग नहीं होगा. अब तक आईपीएल के 17 सीजन में कई रिकॉर्ड बने हैं. कुछ रिकॉर्ड्स को तो तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है. आइए, जानते हैं आईपीएल के कुछ सबसे बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में.

सबसे ज्यादा रन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2016 सीजन में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे तोड़ना किसी के लिए भी कठिन साबित हो सकता है. विराट ने उस सीजन में 973 रन बनाए थे, जो किसी भी आईपीएल सीजन में एक बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. कोहली ने चार शतक और सात अर्धशतक लगाए थे. हालांकि, गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल ने 2023 में 890 रन बनाकर इस रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंचने की कोशिश की थी.

कोहली और डिविलियर्स की साझेदारी

आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है. दोनों ने 2016 सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ एक साथ 229 रन जोड़े थे. इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे. विराट ने 55 गेंदों पर 109 रन बनाए थे, जबकि डिविलियर्स ने 52 गेंदों पर 129 रन बनाए थे.

सबसे तेज शतक

आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड 2013 सीजन के दौरान क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों पर शतक जड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद डेविड मिलर ने उसी सीजन में 38 गेंदों पर शतक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया था.

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

क्रिस गेल ने एक और रिकॉर्ड बनाया था, जब उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एक मैच में 17 छक्के लगाए थे. यह आईपीएल इतिहास में एक बल्लेबाज द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं. इस पारी के दौरान गेल ने 175 रन बनाए, जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

ओवर में सबसे ज्यादा रन

IPL के 2011 सीजन में क्रिस गेल और रविंद्र जडेजा ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. गेल ने कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ 37 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन लगातार छक्के लगाए थे, जबकि जडेजा ने 2021 सीजन में RCB के हर्षल पटेल के खिलाफ 37 रन बनाए थे. 

डेब्यू प्रदर्शन

एक और रिकॉर्ड जो आईपीएल में स्थापित किया गया, वह था अल्जारी जोसेफ का. 2019 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू मैच में 3.4 ओवरों में 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे. यह आईपीएल में डेब्यू करने वाले किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अब तक यह रिकॉर्ड बरकरार है.

 तीन बार हैट्रिक 

गेंदबाजों के मामले में अमित मिश्रा का नाम भी एक खास रिकॉर्ड के साथ जुड़ा हुआ है. वह आईपीएल इतिहास के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने तीन बार हैट्रिक ली है. उन्होंने यह उपलब्धि दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हासिल की है.

लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014 और 2015 के बीच लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम किया था, जो अभी तक कोई अन्य टीम नहीं तोड़ पाई है. KKR ने 2014 सीजन में आईपीएल खिताब भी जीता था. इसी दौरान उन्होंने लगातार 14 टी20 मैचों में जीत हासिल की थी.

सीजन में सबसे ज्यादा लपके गए कैच

फील्डिंग के मामले में भी आईपीएल में कई शानदार रिकॉर्ड बने हैं. इनमें से एक रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है. उन्होंने 2016 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए एक सीजन में 19 कैच पकड़े थे, जो आईपीएल के किसी भी सीजन में किसी भी फील्डर द्वारा पकड़े गए सबसे ज्यादा कैच हैं.

Topics

calender
21 March 2025, 03:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो