Indian Davis Cup Team In Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी संबंधों में तनाव का दौर निरंतर जारी है. पिछले लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है, लेकिन बाकी खेल समारोह (स्पोर्ट्स इवेंट्स) के लिए भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर जाते रहे हैं. फिलहाल भारतीय डेविस कप टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है.
रविवार रात 5 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा 2 फिजियो और अखिल भारतीय टेनिस संघ के 2 अधिकारी इस्लामाबाद पहुंचे हैं. इस तरह तकरीबन 60 साल बाद भारतीय टेनिस टीम ने पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है.
बता दें कि भारतीय टेनिस टीम के लिए पाकिस्तान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पाकिस्तान में भारतीय टीम को 'राष्ट्रपति' जैसी सुरक्षा दी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बम निरोधक दस्ता के अलावा 2 एस्कॉर्ट वाहन, 5 लेयर सिक्योरिटी को भारतीय टीम की सुरक्षा में तैनात किया गया है.
इसके अलावा लगभग 10 हजार कैमरों से भारतीय टीम की निगरानी की जा रही है. हर सुबह बम निरोधक दस्ता इस्लामाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की जांच करेगा. इसके साथ ही 2 एस्कॉर्ट वाहन भारतीय दल के साथ हर समय मौजूद रहेंगे.
वहीं, इस बाबत पीटीएफ अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ के महासचिव कर्नल गुल रहमान ने कहा है कि भारतीय टेनिस टीम लगभग 60 सालों बाद पाकिस्तान दायरे पर आई है. इसलिए हम ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं. भारतीय टीम के चारों तरफ सुरक्षा की 4 से 5 लेयर मौजूद रहेंगी.
इसके अलावा कर्नल गुल रहमान भी सिक्योरिटी मैनेजर के रूप में भारतीय टीम की यात्रा में मौजूद रहेंगे. कर्नल गुल रहमान का कहना हैं कि भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इसके लिए हमने सुरक्षा के तमाम पुख्ता और कड़े इंतजाम किए हैं. First Updated : Wednesday, 31 January 2024