World Cup 2023: विश्व कप मैचों में 120 कमेंटेटर 9 भाषाओं में करेंगे कमेंट्री, जानें इससे जुड़ी हुई कुछ खास बातें

World Cup 2023: विश्व कप मुकाबलों के लिए आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने खास तैयारियां की है. दरअसल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 9 अलग-अलग भाषाओं में 120 कमेंटेटर कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे.

calender

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. वहीं विश्व कप मुकाबलों के लिए आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने खास तैयारियां की है. दरअसल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 9 अलग-अलग भाषाओं में 120 कमेंटेटर कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे.

इन 9 भाषाओं में होगी विश्व कप मुकाबलों की कमेंट्री -

बता दें कि विश्व कप मैचों की कमेंट्री रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, रिकी पोंटिंग, शेन वॉटसन, ईयॉन मॉर्गन और वकार युनूस जैसे दिग्गज करते हुए नजर आएंगे. वहीं क्रिकेट फैंस हिंदी और अंग्रेजी सहित 9 अलग-अलग भाषाओं में विश्व कप मुकाबलों का आनंद उठा पाएंगे. विश्व कप मुकाबलों की कमेंट्री मराठी, तेलुगू, तमिल, बंगाली, कन्नड़, मलयालम और गुजराती जैसी भाषाओं में होगी.

वहीं इन सब दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हैडन बतौर प्रेजेंटर नजर आएंगी. ग्रेस हैडन के अलावा विश्व कप में कुल 8 प्रेजेंटर नजर आएंगे. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन भी वीडियो कॉल के जरिए कमेंट्री टीम का हिस्सा रहेंगे.

बता दें कि विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी बुधवार 4 अक्टूबर को होगी. इसके बाद विश्व कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं इस मेगा इवेंट का खिताबी मुकाबला रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

गौरतलब हो कि विश्व कप में भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी. यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को मैदान पर उतरेगी. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. First Updated : Sunday, 01 October 2023