13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, तोड़ा 25 साल पुराना रिकॉर्ड

Sports news: 13 साल के भारतीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने भारत के सबसे कम उम्र के लिस्ट-ए क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस बार अली अकबर का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा हैं.

Sports news: 13 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी रखते हुए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. नवंबर में राजस्थान रॉयल्स द्वारा आईपीएल नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदे जाने वाले वैभव ने अब भारत के सबसे कम उम्र के लिस्ट-ए क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह उपलब्धि उन्होंने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ पदार्पण करते हुए हासिल की. 

25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

वैभव ने अली अकबर का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. अली अकबर ने 1999/00 सीजन में 14 साल और 51 दिन की उम्र में विदर्भ की ओर से लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया था. इससे पहले भी वैभव ने सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी और भारत U19 टीम में खेलने का रिकॉर्ड बनाया था. 

डेब्यू में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं

हालांकि, लिस्ट-ए क्रिकेट में वैभव का डेब्यू मैच अच्छा नहीं रहा. उन्होंने केवल 2 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए. पहली गेंद पर चौका मारने के बाद वह दूसरी गेंद पर आर्यन आनंद पांडे का शिकार बने. बिहार की टीम मात्र 196 रन ही बना पाई, जिसे मध्य प्रदेश ने आसानी से हासिल कर लिया.

मैच में अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने अर्धशतक लगाया, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 23.75 करोड़ रुपये के साइनिंग वेंकटेश अय्यर अंत तक नाबाद रहे.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे

वैभव पर नवंबर में आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव लगाया. वह आईपीएल में भारत के दिग्गज बल्लेबाज और कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेलेंगे.

बता दें कि वैभव ने आईपीएल से पहले एसीसी पुरुष U19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 5 मैचों में 76 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए थे. 

calender
22 December 2024, 11:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो