20 वर्षीय युवा खिलाड़ी क्रिस्‍टोफर ट्रोंप की कार दुर्घटना में हुई मौत, शोक में डूबा क्रिकेट जगत

क्रिस्‍टोफर ट्रोंप स्‍केलमर्सडेल क्रिकेट क्‍लब के लिए खेलते थे। 20 वर्षीय युवा क्रिकेटर की कार एक पेड़ से जा टकराई। क्‍लब ने क्रिकेटर परिवार की तरफ से पोस्‍ट लिखकर क्रिस्‍टोफर को श्रद्धांजलि दी है।

calender

20 साल के युवा क्रिकेटर क्रिस्‍टोफर ट्रोंप की कार दुर्घटना में मौत हो गई। क्रिस्‍टोफर ट्रोंप की कार पेड़ से जा टकराई थी। क्रिस्‍टोफर ट्रोंप की ऑडी ए1 कार पिछले हफ्ते शुक्रवार रात स्‍केलमर्सडेल में कोब्‍स ब्रो लेन पर अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में युवा क्रिकेटर गंभीर रूप से घायल हो गया।

आपातकालीन सेवा घटनास्‍थल पर जल्‍द ही पहुंची, मगर दुर्भाग्‍यवश क्रिस्‍टोफर ट्रोंप को मृत घोषित कर दिया गया। क्रिस्‍टोफर ट्रोंप स्‍केलमर्सडेल क्रिकेट क्‍लब के लिए खेलते थे और क्रिस्टोफर क्‍लब में जूनियर टीम का हिस्‍सा थे। क्‍लब ने क्रिकेटर परिवार की तरफ से क्रिस्‍टोफर ट्रोंप के निधन के बारे में आधिकारिक बयान जारी किया है।

स्‍केलमर्सडेल क्‍लब ने अपने बयान में लिखा है कि, "दुर्भाग्‍यवश शुक्रवार को हमारे बेटे क्रिस्‍टोफर ट्रोंप की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। क्रिस ने करीब 13 साल स्‍केलमर्सडेल क्रिकेट क्‍लब में खेला और वहां अपने समय का आनंद उठाया। हम विशेषकर फिल, जो, जोनस और गिर्व्‍स को धन्‍यवाद देना चाहते हैं, जिन्‍होंने क्रिस्‍टोफर को कोचिंग दी और उसके साथ क्‍लब में दोस्‍ती बनाई।"

क्‍लब ने आगे लिखा है कि, "वो शानदार जूनियर टीम का हिस्‍सा थे, जिसमें एबी, टकर, कैलम और डान शामिल हैं। हम क्‍लब को आगामी सीजन में सभी सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।" स्‍केलमर्सडेल क्रिकेट क्‍लब ने क्रिस्‍टोफर ट्रोंप के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

क्‍लब ने कहा है कि, "हमारे विचार और संवेदना जेड, जूली, एंथनी और जोनाथन के लिए हैं। क्रिस को क्‍लब में सभी प्‍यार करते थे। वो 20 की उम्र में न सिर्फ उभरता हुआ अच्‍छा क्रिकेटर था, लेकिन साथ ही काफी अच्‍छे व्‍यक्तित्‍व वाला लड़का था। वो हमेशा हमारे दिलों में रहेगा और सभी को उसकी कमी खलेगी।"

इस दौरान लंकाशायर पुल‍िस ने जांच- पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि अगर किसी के पास घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो कृपया उन्‍हें दें।

लंकाशायर रोड्स पुलिसिंग टीम ने कहा है कि, "जिस शख्‍स की मौत हुई है उसके परिवार और करीबियों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। इन्‍हें ट्रेन किए हुए अधिकारियों से मदद मिली और हम कड़ी मेहनत करके जवाब जानना चाह रहे हैं कि हुआ क्‍या था। हम सभी से इस घटना से संबंधित जानकारी देने के बारे में कह रहे हैं।" First Updated : Tuesday, 18 April 2023