Mohammed Shami समेत 26 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन पुरस्कार, क्रिकेटर बोले- यह पुरस्कार एक सपने जैसा है

Arjun Award: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है, इस दौरान खेल का सबसे बड़ा अवॉर्ड खेल रत्न बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मिला है.

calender

Arjun Award: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार (9 जनवरी) को खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया है, अवॉर्ड्स कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया गया. इस दौरान खेल का सबसे बड़ा पुरस्कार खेल रत्न बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मिला है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है. विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके नाम की सिफारिश की थी. 

26 एथलीट्स को मिला अर्जुन अवॉर्ड

इस बार मोहम्मद शमी समेत 26 एथलीट्स को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, जबकि मेजर ध्यानचंद खेल रत्न 2023 से चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी से सम्मानित किया गया है. यह भी पुरस्कार इन खिलाड़ियों तो इनके खेल में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है. 

इन एथलीट्स को मिला अर्जुन अवॉर्ड 

मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग), मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), आर वैशाली (शतरंज), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), रोशीबिना देवी (वुशु), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानु (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), शीतल देवी (पैरा आर्चरी). First Updated : Tuesday, 09 January 2024

Topics :