KKR के 3 खिलाड़ी जो IPL 2025 से पहले रह चुके हैं SRH का हिस्सा, पुरानी टीम के खिलाफ खेलते आएंगे नजर

ईडन गार्डन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आज के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत का एक मजबूत मौका मिल सकता है. इसका कारण यह है कि केकेआर में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे और वे एसआरएच की कमजोरियों से भली-भांति परिचित हो सकते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 में अब तक कई रोमांचक ट्विस्ट देखने को मिले हैं. एक ओर जहां कुछ मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिले, वहीं दूसरी ओर कम स्कोर वाले मुकाबलों का भी अच्छा मिश्रण देखने को मिला है. टूर्नामेंट की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन अब जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ रहा है, लो स्कोर के मैच भी देखने को मिल रहे हैं. आज 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से होगा. दोनों टीमों ने अपने पहले तीन मैचों में से एक जीत और दो हार दर्ज की हैं. अब दोनों टीमें जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगी.

आज के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत का एक मजबूत मौका मिल सकता है. इसका कारण यह है कि केकेआर में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे और वे एसआरएच की कमजोरियों से भली-भांति परिचित हो सकते हैं. 

मयंक मार्कंडे  

दाएं हाथ के लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे आईपीएल 2025 में अब तक केकेआर के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए हैं, लेकिन वह पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. मयंक ने 2018 में मुंबई इंडियंस के साथ डेब्यू किया था और उस सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 विकेट लिए थे. बाद में, एसआरएच ने उन्हें 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किया और केकेआर ने उन्हें 30 लाख में अपनी टीम में शामिल किया. अगर मयंक आज के मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं, तो वह गेंद से प्रभावी प्रदर्शन कर सकते हैं.

मनीष पांडे  

मनीष पांडे आईपीएल के शुरुआती दिनों से ही इस लीग का हिस्सा हैं और वह सात अलग-अलग फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं. मनीष 2018 से 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे और अब वह केकेआर में हैं. पहले दो मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली, लेकिन तीसरे मैच में मनीष ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में टीम को जोड़ा. हालांकि वह 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे, फिर भी वह एसआरएच के खिलाफ आज के मैच में नजर आ सकते हैं.

क्विंटन डी कॉक  

क्विंटन डी कॉक आईपीएल के सबसे खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं. इस सीजन में वह केकेआर का हिस्सा बने हैं और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 97 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिससे टीम को जीत मिली थी. 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डी कॉक टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले खेल चुके हैं और आईपीएल 2013 में एसआरएच के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. अब वह शानदार फॉर्म में हैं और आज के मैच में उनका बल्ला कहर बरपा सकता है.

Topics

calender
03 April 2025, 06:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag