सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 3 नए चेहरे शामिल, IPL 2025 के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी की लिस्ट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की, जिसमें सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन और ब्यू वेबस्टर को पहली बार शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले साल शानदार रहा, खासकर मैट कुहनेमैन और ब्यू वेबस्टर का.

IPL 2025 का सीजन जोर-शोर से जारी है और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1 अप्रैल को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट का ऐलान किया, जिसमें सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन और ब्यू वेबस्टर को पहली बार इस सूची में शामिल किया गया. सैम कोंस्टास ने पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. इस मैच में कोंस्टास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 60 रन और दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे.

मैट कुहनेमैन और ब्यू वेबस्टर का शानदार प्रदर्शन

मैट कुहनेमैन ने साल 2022 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और इस साल श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 16 विकेट लेकर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया. वहीं, ब्यू वेबस्टर ने इस साल अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और 3 टेस्ट मैचों में 150 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए, जो उनके लिए एक बेहतरीन शुरुआत रही.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कौन से खिलाड़ी शामिल?

इस बार की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 24 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इनमें प्रमुख खिलाड़ी जैसे पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क शामिल हैं. ये खिलाड़ी अब आगामी सीजन में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की बेहतरीन टीम का हिस्सा बनेंगे.

IPL में खेल रहे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी इस समय IPL सीजन 18 में खेल रहे हैं. इनमें से पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि जोश हेजलवुड IPL में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा भी IPL के कई टीमों का हिस्सा हैं.

calender
01 April 2025, 12:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag