765 विकेट, 6 शतक... बेहद शानदार रहा R Ashwin का क्रिकेट करियर, फिरकी के जादूगर ने किया सन्यास का ऐलान
R Ashwin international records: रविचंद्रन अश्विन, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर, ने अचानक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के बाद इसे लेकर घोषणा की. अश्विन का 15 साल लंबा और सफल करियर 2010 में शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए.
R Ashwin international records: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के बाद अश्विन ने यह चौंकाने वाला फैसला लिया. उन्होंने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट को अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच घोषित किया.
अश्विन का 15 साल का शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर 2010 में शुरू हुआ था. इस दौरान उन्होंने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. आइए जानते हैं उनके करियर के कुछ अहम आंकड़े और उपलब्धियां.
अश्विन का बेमिसाल करियर
-
अश्विन ने अपने करियर में कुल 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मुकाबले खेले.
-
106 टेस्ट की 200 पारियों में अश्विन ने 24.01 की औसत से 537 विकेट चटकाए.
-
116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी20 में 72 विकेट अपने नाम किए.
अश्विन के अविश्वसनीय रिकॉर्ड
-
अश्विन ने सभी फॉर्मेट में कुल 765 विकेट लिए, जो भारत के लिए अनिल कुंबले के बाद दूसरे और दुनिया में 11वें सर्वश्रेष्ठ हैं.
-
अश्विन ने भारत में 383 टेस्ट विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
-
अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 41 मैचों में 195 विकेट लिए, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं.
-
अश्विन ने 37 बार टेस्ट मैचों में पांच विकेट लेने का कारनामा किया, जो शेन वार्न के बाद दूसरा सबसे ज्यादा है.
-
11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज (POTS) का खिताब जीतकर अश्विन ने मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी की.
-
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने और 5 शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
-
अश्विन ने एक ही मैच में चार बार पांच विकेट लेने और शतक बनाने का अद्वितीय कारनामा किया है.
-
टेस्ट इतिहास में अश्विन ने 268 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया, जो एक विश्व रिकॉर्ड है.
-
अपने 100वें टेस्ट में 9/128 का प्रदर्शन कर अश्विन ने नया कीर्तिमान स्थापित किया.
-
अश्विन का घरेलू मैदान पर 50.7 का स्ट्राइक रेट सभी गेंदबाजों में सबसे बेहतर है.