रविचंद्रन अश्विन और चेन्नई की मशहूर एक सड़क......क्यों? हो गया न कमाल

रविचंद्रन अश्विन को भारत के क्रिकेट और खेल जगत में किसी परिचय की जरूरत नहीं. अश्विन को एक महान खिलाड़ी का दर्जा प्राप्त है. अब ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन द्वारा शहर की एक सड़क का नाम बदलकर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर के नाम पर रखा गया. वाकई में अश्विन इस सम्मान के हकदार हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट के एक महान खिलाड़ी हैं. अब उन्हें चेन्नई में एक सम्मान मिल रहा है. ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ने हाल ही में शहर की एक सड़क का नाम बदलकर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर के नाम पर रखने का फैसला लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई के वेस्ट माम्बलम क्षेत्र में स्थित रामकृष्णपुरम फर्स्ट स्ट्रीट का नाम अब रविचंद्रन अश्विन के नाम पर रखा जाएगा. यह वही जगह है जहां अश्विन वर्तमान में रहते हैं. 

जल्ज होगा समारोह का आयोजन

इस नामकरण समारोह का आयोजन जल्द ही किया जाएगा. यह पहल कैरम बॉल इवेंट एंड मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई, जिसे रविचंद्रन अश्विन ने स्थापित किया था. इस कंपनी ने प्रस्ताव दिया था कि इस सड़क का नाम बदलकर अश्विन के सम्मान में रखा जाए, जिसे GCC ने स्वीकार किया और रामकृष्णपुरम फर्स्ट स्ट्रीट नाम को चुना.

सम्मान पूरी तरह से अश्विन के लिए योग्य 

अश्विन के लिए यह सम्मान पूरी तरह से योग्य है. चेन्नई के इस क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अपनी जगह बनाई है. उनके अपरंपरागत गेंदबाजी और मैच बदलने वाली स्पेल्स के लिए उन्हें विशेष रूप से जाना जाता है. हालांकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. फिर भी वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए मैदान में नजर आएंगे.

अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट, 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी20 मैचों में 72 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा, वह चेन्नई के युवाओं को कोचिंग भी दे रहे हैं. इससे शहर के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को दिशा मिल रही है.

calender
21 March 2025, 04:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो