धोनी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, बेहद खराब बैटिंग!
चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर नाकाम रही. कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के सामने CSK के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखे. धोनी की कप्तानी भी टीम में कोई खास जोश नहीं जगा सकी. इस मैच में टीम ने अपने घरेलू मैदान पर एक नया शर्मनाक रिकॉर्ड भी स्थापित किया.

आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से विफल रही. महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनने के बाद टीम को एक शर्मनाक रिकॉर्ड का सामना करना पड़ा. इस सीजन में यह एकमात्र मौका था जब किसी टीम ने इतनी खराब बल्लेबाजी की. चेन्नई ने केकेआर के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 103 रन बनाए, जो चेपॉक में उनका अब तक का सबसे कम स्कोर है. सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने चेन्नई के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और हर्षित राना ने भी दो विकेट लेकर इन स्पिनरों की मदद की. नरेन ने तीन, चक्रवर्ती और राना ने दो-दो विकेट लिए.
धोनी का प्रदर्शन खराब
धोनी का प्रदर्शन भी इस मैच में उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा. वह एक रन बनाकर आउट हो गए और सुनील नरेन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट केवल 52.00 का रहा. टी-20 क्रिकेट में नरेन के खिलाफ धोनी का रिकॉर्ड खासा खराब रहा है, जिसमें उन्होंने 92 गेंदों में केवल 48 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हो चुके हैं.
चेपॉक में चेन्नई का यह सबसे छोटा स्कोर था. यह एक ऐतिहासिक आंकड़ा बन गया. इससे पहले 2019 में आरसीबी ने चेन्नई को 70 रन पर ऑलआउट किया था. इसी तरह, 2015 में पंजाब किंग्स ने 95 रन बनाए थे और 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने 99 रन बनाए थे.
सुनील नरेन के खिलाफ धोनी का स्ट्राइक रेट
इस मैच के बाद सुनील नरेन के खिलाफ धोनी के स्ट्राइक रेट की चर्चा भी हो रही है, जो 52.00 का है. अन्य बल्लेबाजों के खिलाफ भी कुछ कम स्ट्राइक रेट के रिकॉर्ड सामने आए हैं, जैसे राशिद खान के खिलाफ जोस बटलर का स्ट्राइक रेट 60 का है.


