न्यूयॉर्क में नहीं है एक भी स्टेडियम, तो फिर मैच कहां खेलेंगे India-Pakistan? जानिए सबकुछ

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप 2024 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबले खेला जाएगा. लेकिन जिस जगह यह मैच होगा वहां पर कोई स्टेडियम ही नहीं है. तो फिर मैच कैसे होगा? जानिए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

ICC T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्डकप 2024 का आगाज जून महीने में होने वाला है. इस बार वर्ल्डकप की मेजबानी का मौका अमेरिका और वेस्टइंडीज के पास है. दोनों ही देशों में कुछ-कुछ मुकाबले खेले जाएंगे. 2 जून को पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगी. वहीं दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में ही खेलेगी. हालांकि यह सोचने वाली बात है कि न्यूयॉर्क में एक भी क्रिकेट स्टेडियम नहीं है ऐसे में टीमें मैंच कहां खेलेंगी. 

New_Yor_Cricket_Stadium
स्टेडियम बनाने की चल रही तैयारी

New York Cricket Stadium:

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि अमेरिका को भी क्रिकेट की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है. साथ ही यह भी इतिहास बनने जा रहा है कि क्रिकेट विश्वकप में पहली बार अमेरिका समेत 20 टीमें हिस्सा लेंगी. अमेरिका के तीन शहरों में मैचे खेले जाएंगे. इनमें न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और टेक्सॉस में मुकाबले खेले जाएंगे. लेकिन हैरानी की बात है कि न्यूयॉर्क के अंदर क्रिकेट का कोई स्टेडियम ही नहीं है. ऐसे में वहां पर होने भारत-पाकिस्तान महामुकाबले समेत बाकी मैच कहां खेले जाएंगे.

बनाई जा रही हैं अस्थाई पिच:

दरअसल टी-20 वर्ल्डकप 2024 के लिए न्यूयॉर्क पर अस्थाई स्टेडियम बनाया जा रहा है. यह स्टेडियम पूरी तरह स्थायी स्टेडियम की तरह होगा. कई महीनों से यहां स्टेडियम बनाने का काम जारी है. यहां पर सबकुछ अस्थाई तौर पर लगाया जा रहा है. यहां तक कि पिच भी अस्थाई ही रहेंगी. न्यूयॉर्क क्रिकेट स्टेडियम में जिस पिच पर मैच खेले जाएंगे वो फ्लोरिडा में तैयार की गई हैं. यह पिच पूरी तरह पोर्टेबल होंगी, साथ ही मैच खत्म होने के बाद यहां उन्हें हटा भी लिया जाएगा. हालांकि आईसीसी ने स्थानीय क्रिकेटर्स के लिए पिच और कुछ सुविधाएं यहां छोड़ने का फैसला किया है. 

आईसीसी का कहना है कि इस स्टेडियम के अंदर 34000 से ज्यादा लोग एक साथ मैच सकेंगे. साथ ही वो सभी सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलेंगी जो एक स्थायी क्रिकेट स्टेडियम के अंदर मिलती हैं. 

calender
05 May 2024, 03:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो