एक अनोखा क्रिकेट...संस्कृत में कमेंट्री, धोती-कुर्ते में खेल रहे खिलाड़ी, विजेता टीम के मिलेगा महाकुंभ जाने का मौका

यह मैच भोपाल के अंकुर खेल मैदान में  6 जनवरी से 9 जनवरी तक खेली जाएगी. इसमें ब्राह्मण समाज के प्रकांड ब्राह्मण और पंडित वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए पिच पर छक्के-चौके की बरसात करेंगे. इस मैच में खिलाड़ी टीशर्ट और लोवर में नहीं बल्कि, धोती और कुर्ते में खेलेंगे और इसमें कमेंटरी भी संस्कृत भाषा में की जाएगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है. यहां मंझे हुए खिलाड़ी नहीं बल्कि कर्मकांड ब्राह्मण और बटुक क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. इस क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रेस कोड पारंपरिक धोती और कुर्ता है. 

इस दिन होगा शुरू

यह मैच भोपाल के अंकुर खेल मैदान में  6 जनवरी से 9 जनवरी तक खेली जाएगी. इसमें ब्राह्मण समाज के प्रकांड ब्राह्मण और पंडित वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए पिच पर छक्के-चौके की बरसात करेंगे. इस मैच में खिलाड़ी टीशर्ट और लोवर में नहीं बल्कि, धोती और कुर्ते में खेलेंगे और इसमें कमेंटरी भी संस्कृत भाषा में की जाएगी. अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा और महेंद्र मिश्रा समेत संगठन के सभी लोग को लेकर उत्साहित है. विजेता टीम को महाकुंभ जाने का अवसर मिलेगा.

इसमें 10 ओवर का एक मैच होगा. फाइनल मैच में प्रथम विजेता को 21000 और दूसरे विजेता को 11000 रुपये का नगद इनाम मिलेगा. इसके अलावा विजेता टीम को प्रयागराज महाकुंभ मेले में ले जाकर संगम में डुबकी भी लगवाई जाएगी. 

 

पूर्व गृह मंत्री को दिया इनविटेशन

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने इस आयोजन के चीफ गेस्ट के तौर पर आने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इनविटेशन दिया है. संगठन अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा और महेंद्र मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी पूर्व गृह मंत्री से मिलने पहुंचे और आयोजन के बारे में सभी जानकारी देते हुए उन्हें मैच देखने का आमंत्रण दिया है. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भोपाल समेत जबलपुर, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर की कुल 16 क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं.  

क्रिकेट का शब्दकोष संस्कृत में
cricket- कन्दुकक्रीडा
pitch- क्षिप्या
Bat- वैट 
Ball- कन्दुकम्
wicket keeper- स्तोभरक्षक:
shot pitch- अवक्षिप्तम्
catch out- गृहीत:
stump out- स्तोभित:
Run out- धाविन्नष्टम्
Bold- गेन्दित:
LBW- पादवाधा
wide ball- अपकन्दुकम्
No ball- नोकन्दुकम्
Hit- वेध:
Four- चतुष्कम्
Six- षठकम्
Run- धावनम्
umpire- निर्णायक:
Batsman- वल्लक: 
Baller- गेन्दक:
spinner- चक्रगेन्दक:
wicket- स्तोभ: 
over- पर्यास:
Bounce- घातगेन्दू 
Target- वैध्यम्

calender
06 January 2025, 01:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो