आकाश चोपड़ा ने MI के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के आगामी मुकाबले का किया विश्लेषण
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले आगामी मुकाबले को लेकर अपनी राय साझा की. उन्होंने इस मैच से जुड़े कई अहम पहलुओं पर बात की, जिसमें रोहित शर्मा और जेक फ्रेजर-मैकगर्क का फॉर्म भी शामिल रहा. चोपड़ा ने दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई और बताया कि उनका योगदान टीम की रणनीति में कितना अहम हो सकता है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 29वें मुकाबले के लिए सभी की निगाहें अरुण जेटली स्टेडियम पर टिकी हैं, जहां 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा. दिल्ली की टीम इस सीजन में शानदार लय में नजर आ रही है. दिल्ली अब तक खेले गए चारों मुकाबलों में जीत दर्ज कर अंक तालिका में शीर्ष पर है.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क का निरंतर खराब प्रदर्शन
हालांकि, टीम के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क का निरंतर खराब प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है. इस पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली की टीम एक अलग मिशन पर नजर आ रही है और केएल राहुल का प्रदर्शन उसमें अहम भूमिका निभा रहा है. चोपड़ा ने कहा कि आप राहुल को कहीं भी बल्लेबाजी कराएं, वो रन बनाते ही हैं.
जेक फ्रेजर को लेकर उन्होंने कहा कि उनका फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण बन सकता है. ऐसे में अगर बदलाव की बात हो, तो हैरी ब्रूक की जगह डेवाल्ड ब्रेविस एक विकल्प हो सकते हैं, लेकिन संभव है कि गुजरात टाइटन्स पहले ही उन्हें अपने साथ जोड़ लें.
मुंबई इंडियंस की कमजोरियां
चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस की कमजोरियों की भी ओर इशारा किया. खासकर रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर. उन्होंने कहा कि रोहित का रन बनाना बेहद जरूरी है, क्योंकि टीम की बल्लेबाजी उनकी गैर-मौजूदगी में लड़खड़ा जाती है. नमन धीर ने जब ऊपर बल्लेबाजी की तो अच्छा किया, लेकिन उन्हें हर बार ऊपर नहीं भेजा जा सकता.
चोपड़ा ने सुझाव दिया कि रोहित के साथ रिकेल्टन ओपनिंग करें, विल जैक्स तीसरे नंबर पर आएं और सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर भेजा जाए. इस मुकाबले में रणनीति और संयोजन ही दोनों टीमों के भाग्य का फैसला करेंगे.