Abdul Razzaq: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने सचिन तेंदुलकर द्वारा की गई तारीफ का जवाब दिया है। अब्दुल रज्जाक ने कहा कि सचिन तेंदुलकर द्वारा उन्हें कठिन गेंदबाज कहने के लिए किसी ने उन्हें बाध्य नहीं किया था। यह उनकी महानता है कि उन्होंने मेरा नाम लिया।
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब्दुल रज्जाक को खेलना काफी मुश्किल होता था। वह बेहद कठिन गेंदबाजों में से एक थे, जिसका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने सामना किया था। तेंदुलकर द्वारा बड़ी तारीफ पर अब्दुल रज्जाक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने कहा कि यह सचिन तेंदुलकर की महानता है कि, उन्होंने मेरा नाम लिया।
अब्दुल रज्जाक ने नादिर अली के पॉडकास्ट में कहा कि, "सचिन तेंदुलकर एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज थे और हमेशा रहेंगे। हालांकि सचिन तेंदुलकर की जिस तरह की फैन फॉलोइंग थी, सचिन को यह कहने की आवश्यकता नहीं थी। मैंने कभी नहीं समझ पाया कि सचिन तेंदुलकर को मेरा नाम लेने की क्या आवश्यकता है। सचिन किसी भी खिलाड़ी (गेंदबाज) का नाम ले सकते थे।"
ऑस्ट्रेलिया में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज को अब्दुल रज्जाक ने याद करते हुए कहा कि, "जब गेंद स्विंग होती है तो बड़े से बड़ा बल्लेबाज परेशानी में नजर आता है। सचिन तेंदुलकर इंडिया के लिए वन मैन आर्मी थे। भारत के खिलाफ जब भी हम खेलते थे तो सीनियर्स हमेशा सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने के लिए कहा करते थे। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीबी सीरीज के दौरान मैंने सचिन को आउट किया था।"
आपको बता दें कि अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक थे। अब्दुल रज्जाक ने साल 2000 से लेकर साल 2006 तक सचिन तेंदुलकर को 6 बार आउट किया था। साल 2006 में भारतीय टीम जब पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, उस समय भी अब्दुल रज्जाक ने सचिन तेंदुलकर को क्लीन बोल्ड किया था। First Updated : Saturday, 17 June 2023