Abdullah Shafique: विराट कोहली को फॉलो कर बड़े प्लेयर बने पकिस्तानी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक, पुराना ट्वीट हुआ वायरल

Abdullah Shafique: पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल्ला शफीक का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल अब्दुल्ला शफीक ने करीब 4 साल पहले भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के लिए ट्वीट किया था.

Abdullah Shafique Viral Tweet On Virat Kohli: श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने शानदार दोहरा शतक लगाया. अब्दुल्ला ने 326 गेंदों का सामना करते हुए 201 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं अब सोशल मीडिया पर अब्दुल्ला शफीक का एक पुराना ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल अब्दुल्ला शफीक ने करीब 4 साल पहले भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के लिए ट्वीट किया था.

विराट कोहली के लिए अब्दुल्ला ने लिखा -

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ट्वीट अब्दुल्ला शफीक ने 1 दिसंबर 2019 को शेयर किया था. इस ट्वीट में अब्दुल्ला शफीक ने लिखा है कि, "मैं विराट कोहली को फॉलो करता हूं. विराट कोहली का क्रिकेट के लिए जितना प्यार है, वह मुझे काफी पसंद है. इसके अलावा क्रिकेट के लिए विराट कोहली का समर्पण काबिल-ए-तारीफ है. साथ ही क्रिकेट खेलने का नजरिया और रनों के लिए विराट की भूख गजब है."

अब्दुल्ला शफीक का पुराना ट्वीट हुआ वायरल -

वहीं अब सोशल मीडिया पर अब्दुल्ला शफीक का ट्वीट बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने शानदार दोहरा शतक लगाया.

अब्दुल्ला ने 326 गेंदों का सामना करते हुए 201 रनों की पारी खेली, उनकी इस शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. पाकिस्तान की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 563 रन बना चुकी है. इस तरह पाकिस्तान की कुल बढ़त 397 रनों की हो गई है.

calender
26 July 2023, 09:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो