ओलंपिक ऑर्डर अवॉर्ड से सम्मानित होंगे अभिनव बिंद्रा, 41 साल पहले इंदिरा गांधी को मिला था ये सम्मान

Olympic Order Award: अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. उनको यह सम्मान 10 अगस्त को पेरिस में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में दिया जाएगा. अभिनव यह अवॉर्ड पाने वाले दूसरे भारतीय होंगे. इससे पहले 1983 में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. अभिनव बिंद्रा को इस अवॉर्ड के मिलने की जानकारी इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाच ने पत्र लिखकर दी.

calender

Olympic Order Award: अभिनव बिंद्रा को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा ओलंपिक ऑर्डर अवॉर्ड से  सम्मानित किया जाएगा. अभिनव को यह अवॉर्ड 10 अगस्त को  पेरिस में  आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में दिया जाएगा. बता दें कि 41 साल बाद यह पुरस्कार किसी भारतीय को मिलने जा रहा है. इससे पहले भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी को ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इस बीच खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए ट्वीट कर भारतीयों के साथ यह खबर साझा की.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनसुख मंडाविया ने लिखा, 'बधाई हो अभिनव बिंद्रा ओलंपिक आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान के लिए ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित होने पर. आपकी उपलब्धि हमें गर्व से भर देती है और वास्तव में आप इसके हकदार हैं.' 

IOC के अध्यक्ष ने दी अवॉर्ड की जानकारी  

अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर अवॉर्ड मिलने की जानकारी इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाच ने पत्र लिखकर दी. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ' IOC एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने तय किया है कि आपको ओलिंपिक मूवमेंट की सराहनीय सेवा के लिए ओलिंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया जाएगा.

इससे पहले इंदिरा गांधी को मिला था ये अवॉर्ड 

इससे पहले यह अवॉर्ड 1983 में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को मिला था. इस दौरान अभिनव ओलंपिक ऑर्डर अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले  दूसरे भारतीय होंगे.  वहीं अब तक  116 लोगों को इस अवॉर्ड से  सम्मानित किया जा चुका है. इनमें से एक भारतीय भी शामिल हैं लेकिन अब इसमें अभिनव बिंद्रा का भी नाम जुड़ जाएगा. इस सम्मान की शुरुआत साल 1975 में की गई थी.  

कौन है अभिनव बिंद्रा?

अभिनव बिंद्रा की बात करें तो वह  बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं. उन्हें यह मेडल 2008 में मिला था. उन्होंने देश को बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाया था. उनके बाद साल 2021 इंडिविजुअल गोल्ड मेडल नीरज चोपड़ा ने जीता था.

नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीता था. वहीं अभिनव बिंद्रा ने अपने करियर की शुरुआत 1997 से की थी. उन्होंने 2016 तक निशानेबाजी की. उनकी बड़ी उपलब्धियों की बात करें तो  2008 बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड, 2006 के क्रोएशिया वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल मेडल प्राप्त किया था. 


First Updated : Monday, 22 July 2024