Abhishek Aharma Century: अभिषेक शर्मा ने राजीव गांधी स्टेडियम में मचाया तहलका, गेंद से मैदान के हर कौने को नापा
आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के लिए संजीवनी जैसा साबित हुआ. पिछले कुछ मैचों से संघर्ष कर रही SRH की ओपनिंग जोड़ी ने इस बार शानदार वापसी करते हुए शतकीय साझेदारी की. खास बात यह रही कि एक बल्लेबाज ने 272 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार शतक जड़कर तहलका मचा दिया. अभिषेक ने सिर्फ 40 गेंदों में 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया. पंजाब द्वारा दिए गए 246 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में उन्होंने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को दमदार शुरुआत दिलाई.
हैदराबाद ने 10 ओवर में जोड़े 143 रन
सनराइजर्स की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने 10 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 143 रन जोड़ दिए. लगातार पांच मुकाबलों में फ्लॉप रहने के बाद अभिषेक की इस पारी की टीम को बेहद जरूरत थी. उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया. उन्होंने 7वें ओवर में 19 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और फिर अपने तूफानी अंदाज़ में रन बरसाते गए.
13वें ओवर में अभिषेक का शतक
अभिषेक ने 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया. इससे पहले आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 75 रन था, लेकिन इस पारी ने उनके करियर को नया मुकाम दे दिया. इस सीजन की शुरुआत अभिषेक के लिए निराशाजनक रही थी. उन्होंने शुरुआती पांच मैचों में केवल 51 रन बनाए थे और उनका सबसे अच्छा स्कोर 24 रन रहा था. कई क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की सलाह दे रहे थे. मगर पंजाब के खिलाफ इस कठिन परिस्थिति में खेली गई उनकी विस्फोटक पारी ने आलोचकों को करारा जवाब दिया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
अभिषेक शर्मा की इस शानदार पारी ने न सिर्फ उनका आत्मविश्वास लौटाया, बल्कि यह प्रदर्शन हैदराबाद की आईपीएल 2025 की दौड़ में एक अहम मोड़ भी साबित हो सकता है.