आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे अभिषेक शर्मा पर टूटा दुखों का पहाड़, घर में किसी खास की मौत, छाया मातम
आईपीएल 2025 के दौरान टीम इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है. उनकी बहन कोमल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर यह दुखद सूचना फैंस के साथ साझा की.

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक धुआंधार शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. लेकिन मैदान पर अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बीच उनके जीवन में एक भावनात्मक झटका लगा है, जिसने उनके फैंस को भी उदास कर दिया है.
पेट डॉग ‘लियो’ का निधन
दरअसल, अभिषेक शर्मा के करीबी और बेहद प्यारे पेट डॉग ‘लियो’ का निधन हो गया है. यह जानकारी उनकी बहन कोमल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने लियो के साथ परिवार की कई यादगार तस्वीरें साझा करते हुए एक भावुक संदेश भी लिखा, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं.
कोमल शर्मा ने लिखा कि लियो उनके जीवन में आई सबसे प्यारी आत्मा था. उन्होंने कहा कि अब उसके बिना दिन गुजारना बेहद मुश्किल होगा. कोमल ने यह भी बताया कि लियो हमेशा उनके सुख-दुख में साथ रहा और एक सच्चे साथी की तरह हर मोड़ पर उनका सहारा बना. उन्होंने लियो को अपना "छोटा बच्चा" बताते हुए लिखा कि वह अंत तक एक योद्धा की तरह लड़ा, लेकिन शायद नियति को कुछ और ही मंज़ूर था.
काफी समय से बीमार चल रहा था लियो
बताया जा रहा है कि लियो काफी समय से बीमार चल रहा था और अभिषेक व कोमल दोनों ही उससे बेहद जुड़े हुए थे. अभिषेक अक्सर लियो के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते रहते थे. इस निजी क्षति ने अभिषेक के प्रशंसकों को भी भावुक कर दिया है, जो मैदान में उनकी ऊर्जा और जज़्बे के पीछे की इस चुपचाप चल रही जंग को अब समझ पा रहे हैं.


