AFG Vs BAN: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दिया 335 रनों का लक्ष्य, शांतो और मेहंदी ने खेली शतकीय पारी

AFG Vs BAN: एशिया कप 2023 का चौथा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 335 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.

calender

AFG Vs BAN, 1st Innings Highlights: एशिया कप 2023 का चौथा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 335 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है. बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला करो या मरो से कम नहीं है, क्योंकि अगर अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम हार जाती है तो फिर एशिया कप से बाहर हो जाएगी. 

मेहदी और शांतो ने खेली शतकीय पारी -

बता दें कि बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 112 रन और नजमुल हुसैन शांतो ने 104 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. वहीं आखिर में कप्तान शाकिब अल हसन 18 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाकर नाबाद लौटे. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन का लक्ष्य खड़ा किया है.

मेहदी और शांतो के बीच हुई एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी -

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही. अपने वनडे करियर में दूसरी बार ओपनिंग करने आए मेहदी हसन और मोहम्मद नईम के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई. नईम पांच चौकों की मदद से 32 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके तुरंत बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए तौहीद ह्रदोय खाता खोले बिना ही आउट हो गए. 

महज 63 रनों के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद महेंदी हसन और नजमुल हुसैन शांतो ने इतिहास रच दिया. दोनों ने शतक लगाए. मेहदी ने 119 गेंदों का सामना कर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 112 रनों की पारी खेली. वह रिटायर्ड हर्ट हुए. वहीं शांतो ने 105 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली.

दोनों बल्लेबाजों के बीच एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी हुई. इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने 15 गेंदों पर 25 रन, कप्तान शाकिब अल हसन ने 18 गेंदों पर नाबाद 32 रन और शमीम हुसैन ने 6 गेंदों पर 11 रन और अफीफ हुसैन ने 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

वहीं अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और मुलबदीन नैब ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली. राशिद खान ने अपने 10 ओवर में 66 रन खर्च किए. वहीं फजलहक फारूकी भी काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 6 ओवर में ही 53 रन खर्च किए. First Updated : Sunday, 03 September 2023