AFG vs NED: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया, रहमत और हशमतुल्लाह ने जड़ा अर्धशतक

AFG vs NED: विश्व कप 2023 का 34वां मुकाबला नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से मात दे दी है.

World Cup 2023, AFG vs NED Full Match Highlights: विश्व कप 2023 का 34वां मुकाबला नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से मात दे दी है.

टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की यह चौथी जीत है. इसके साथ ही अफगान टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर दी है.

बता दें कि लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 179 रन पर ढेर हो गई थी. जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ 31.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत है. नीदरलैंड्स से पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को मात दी थी.

वहीं अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह रहे. दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. रहमत शाह ने 52 रन और शाहिदी ने 56 रनों की पारी खेली. बता दें कि 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत शानदार रही. टीम का पहला विकेट 27 के स्कोर पर गिरा.

सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद रहमत ने 10वें ओवर में पॉल वैन मीकेरेन की गेंद पर तीन चौके जड़कर स्कोर को 50 के पार पहुंचाया. हालांकि अगले ही ओवर में 20 रन के निजी स्कोर पर इब्राहिम जादरान आउट हो गए.

55 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के बीच तीसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी ने अफगान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. रहमत शाह ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 52 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. हशमतुल्लाह शाहिदी 64 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 56 रन और ओमरजई 28 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

वहीं इससे पहले गेंदबाजी में मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने कमाल का प्रदर्शन किया था. नबी ने 9.3 ओवर में 28 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं नूर को 2 और मुजीब उर रहमान को 1 सफलता हासिल हुई. वहीं नीदरलैंड्स के 4 खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटे.

calender
03 November 2023, 08:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो