AUS vs AFG: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 रनों का लक्ष्य, इब्राहिम जादरान ने जड़ा ऐतिहासिक शतक
AUS vs AFG: विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए.
World Cup 2023, AUS vs AFG Innings Highlights: विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य है.
अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों में नाबाद 129* रन की शानदार शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसके साथ ही इब्राहिम जादरान अफगान टीम के लिए विश्व कप के इतिहास में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जादरान के अलावा राशिद खान ने 18 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 35* रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए.
𝐀𝐅𝐆𝐇𝐀𝐍𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 𝐏𝐎𝐒𝐓 𝟐𝟗𝟏/𝟓 𝐎𝐍 𝐓𝐇𝐄 𝐁𝐎𝐀𝐑𝐃! 🎯#AfghanAtalan, riding on @IZadran18's (129*) magnificent hundred and @rashidkhan_19's incredible 18-ball 35*-run cameo, posted 291/5 runs on the board in the 1st inning. 🤩#CWC23 | #AFGvAUS | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/rIiGW8dcLb
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 7, 2023
इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. हालांकि बल्लेबाजों की छोटी-छोटी पारियों ने एक सम्मानजनक लक्ष्य खड़ा करने में काफी मदद की.
ऐसा रहा अफगान टीम की पारी का हाल -
इस मुकाबले में अफगान टीम की शुरुआत ठीक रही. टीम को पहला झटका 8वें ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में लगा, गुरबाज 21 रनों के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड का शिकार बने. इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह के बीच दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी देखने को मिली, इस साझेदारी को ग्लेन मैक्सवेल ने रहमत शाह आउट कर तोड़ा. रहमत शाह ने 30 रन बनाए.
इसके बाद इब्राहिम जादरान और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के बीच तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई, यह साझेदारी 38वें ओवर में शाहिदी के विकेट से टूटी. शाहिदी 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 43वें ओवर में जम्पा ने उमरजई को अपना शिकार बनाया, जो 22 रन बनाकर आउट हुए.
फिर 46वें ओवर में मोहम्मद नबी 12 रन बनाकर आउट हुए. वहीं नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए आए राशिद खान ने 18 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं इब्राहिम जादरान 143 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 129* रन की शानदार शतकीय पारी खेली.
ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का आक्रमण -
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 9 ओवर में 39 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. हेजलवुड के अलावा मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा को 1-1 कामयाबी नसीब हुई.