Rashid Khan ने किया निकाह, लग्जरी होटल में ये खिलाड़ी हुए शामिल, देखें VIDEO
Rashid Khan Marriage: राशिद खान ने गुरुवार 3 अक्टूबर को अफगानिस्तान में निकाह किया. इसके साथ ही उनके तीन भाईयों ने भी शादी की. यानी एक ही जगह पर कुल 4 लोगों ने अपनी शादी रचाई. सोशल मीडियो पर निकाह की तस्वीर और वीडियो खूब छाए हुए हैं. राशिद की वाइफ कौन है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Rashid Khan Marriage: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने गुरुवार 3 अक्टूबर को अफगानिस्तान में निकाह किया. मिली हुई जानकारी के अनुसार उन्होंने पख्तून रीति रिवाज से अपनी शादी की. उनके तीन भाईयों ने भी शादी की. यानी एक ही जगह पर कुल 4 लोगों ने अपनी शादी रचाई. हालांकि, राशिद की वाइफ कौन है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. न ही उनकी कोई फोटो उपलब्ध है.
राशिद खान की शादी पूरी धूम धाम से हुई. इस शादी में कई क्रिकेटर और सीनियर अधिकारी भी पहुंचे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान, दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान समेत कई खिलाड़ी इस शादी में मौजूद रहे.
The wedding hall that will host Rashid Khan’s wedding ceremony in Kabul, Afghanistan today 🔥#ACA pic.twitter.com/FOM2GCkqZw
— Afghan Cricket Association - ACA (@ACAUK1) October 2, 2024
सोशल मीडिया पर मिली बधाइयां
राशिद खान की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुईं हैं. कई प्लेयर्स ने राशिद खान को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बधाई दी. एक फैन का जवाब देते हुए राशिद खान ने पिछले साल कहा था कि वह तब तक शादी नहीं करेंगे जब तक वे विश्व कप नहीं जीत जाते. ये कमेंट काफी हाइलाइट भी हो रहा है. बता दें, राशिद खान ने 18 अक्टूबर 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था.
Congratulations to the one and only King Khan, Rashid Khan, on your wedding! Wishing you a lifetime of love, happiness, and success ahead.@rashidkhan_19 pic.twitter.com/fP1LswQHhr
— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) October 3, 2024
सबसे कम उम्र के कप्तान
राशिद खान अफगानिस्तान नेतृत्व करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान हैं. राशिद ने अब तक अफगानिस्तान के लिए कुल 5 टेस्ट, 105 वनडे और 93 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 34, 190 और 152 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, बल्ले से राशिद ने इन्हीं फॉर्मेट में 106, 1322 और 460 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने कुल 5 अर्धशतक भी लगाए हैं.