संजू की आंधी में उड़ा अफ्रीका, T20 में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले इंडियन बने सैमसन

Sanju Samson Century T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में एक और शतक जड़कर संजू सैमसन ने लगातार दो टी20 मैचों में शतक बनाने का रिकॉर्ड हासिल कर लिया है. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Sanju Samson Century T20I: भारत के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में एक शानदार शतक जमाया है. उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनकी शानदार बैटिंग को दिखाता है.  इसी के संजू सैमसन अब अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में लगातार दो पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  इससे पहले, बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने 111 रन की पारी खेली थी.  अब, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी लय में रहते हुए सैमसन ने शतक जड़ दिया. इसी के साथ  मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 203 रनों का टारगेट दिया है. 

टीम इंडिया के लिए सैमसन की शानदार पारी 

संजू सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की. हालांकि, अभिषेक महज 7 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन सैमसन दूसरे छोर से लगातार रन बनाते रहे. उन्होंने 27 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर अगले 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 20 गेंदों का सामना किया.

सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. इसके अलावा, तिलक वर्मा ने भी उनका शानदार साथ दिया और 18 गेंदों में 33 रन बनाकर पारी को मजबूती दी. संजू सैमसन का यह शतक टीम इंडिया के लिए बेहद अहम था और उन्होंने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए एक और यादगार पारी खेली.

संजू सैमसन का लगातार दो टी20 शतक

भारत के बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में लगातार दो पारियों में शतक जड़ने का शानदार रिकॉर्ड बनाया है. वह ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.  इससे पहले, फ्रांस के गुस्ताव मैककियोन, दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो, और इंग्लैंड के फिल साल्ट ने टी20 क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाए थे. 

T20 में लगातार दो  शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  •  गुस्ताव मैककॉन, 2022
  •  रिले रोसो, 2022
  •  फिल साल्ट, 2023
  •  संजू सैमसन, 2024

सैमसन की शतक पारी की खास बातें

संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 107 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए. उनकी पारी ने भारतीय टीम के लिए मजबूत स्थिति बनाई. यह पारी विशेष रूप से प्रभावशाली थी, क्योंकि उन्होंने बहुत कम गेंदों में शतक पूरा किया.

बांग्लादेश के खिलाफ भी खेली थी शतकीय पारी 

इससे पहले, संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों में शतक पूरा कर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 शतक लगाया था.  इस मामले में वह सूर्यकुमार यादव से आगे थे, हालांकि रोहित शर्मा अभी भी टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक (35 गेंदों में) लगाने का रिकॉर्ड रखते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सैमसन ने 50 गेंदों से कम में शतक बना कर अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा. 

calender
08 November 2024, 11:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो