IND vs ENG: विश्व कप में 20 साल बाद भारत ने इंग्लैंड को दी मात, शमी-बुमराह के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने

IND vs ENG: विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने गत विजेता इंग्लैंड के सामने लो स्कोरिंग मुकाबले में 100 रनों से जीत दर्ज कर ली है.

World Cup 2023 IND vs ENG Full Match Highlights: विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने गत विजेता इंग्लैंड के सामने लो स्कोरिंग मुकाबले में 100 रनों से जीत दर्ज कर ली है.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 129 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह रहे. इन दोनों ने इस लो स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को धराशायी कर दिया. शमी ने चार विकेट और बुमराह ने तीन अपने नाम किए.

बता दें कि 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए थे. उस समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन फिर पांचवें ओवर में 30 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने डेविड मलान को आउट कर इंग्लिश टीम को पहला झटका दिया.

उसके बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने जो रूट को भी छठा कर दिया. इस तरह इंग्लैंड ने 30 रनों पर अपने 2 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. इसके बाद मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स को बिना खाता खोले ही आउट कर इंग्लिश टीम को बैकफुट पर शकेल दिया. फिर शमी ने बेयरस्टो को आउट कर टीम की कमर तोड़ दी. इस तरह इंग्लैंड ने 39 रनों के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए.

इंग्लैंड की टीम इन शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई. शमी और बुमराह ने इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर धराशायी किया तो बचा हुआ काम कुलदीप यादव ने कर दिया. कुलदीप ने 52 के स्कोर पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को आउट कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया. 52 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने संभलकर खेलना शुरू किया. हालांकि ज्यादा देर तक वे भी नहीं टिक सके.

24वें ओवर में 81 के स्कोर पर इंग्लैंड को छठा झटका मोईन अली के रूप में लगा. मोहम्मद शमी ने मोईन अली को आउट कर भारतीय टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी. इसके बाद क्रिस वोक्स 10 रन, लियाम लिविंगस्टोन 27 रन, आदिल रशीद 13 रन और मार्क वुड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इस तरह इंग्लैंड की पूरी टीम 129 रनों पर ढेर हो गई. 

वहीं भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 2 मेडन के साथ सिर्फ 22 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 32 रन देकर सफलताएं हासिल की. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं रवींद्र जडेजा को 1 कामयाबी मिली.

calender
29 October 2023, 10:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो