खराब फॉर्म के बाद विराट और अनुष्का पहुंचे प्रेमानंद महाराज के पास, मांगा आशीर्वाद

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बार फिर से वृन्दावन के लोकप्रिय संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान दोनों ने प्रेमानंद महाराज को प्रणाम किया. जहां संत ने दोनों की तारीफ की तो वहीं अनुष्का ने उनसे प्रेम और भक्ति का आशीर्वाद मांगा.

calender

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पिछले कुछ सालों में कई धार्मिक यात्राएं की हैं. दोनों ने मशहूर संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की है और बाबा नीम करौली के कैंची धाम भी गए हैं. अब फिर से इस स्टार जोड़ी ने प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाई. विराट कोहली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे. इस दौरान विराट ने घुटनों के बल लेटकर महाराज को प्रणाम किया, जबकि अनुष्का शर्मा ने दंडवत प्रणाम किया. अनुष्का ने संत से प्रेम और भक्ति का आशीर्वाद मांगा.

अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से कहा, "पिछली बार जब हम आपके पास आए थे, तो कुछ सवाल थे, लेकिन जब भी हम उन सवालों को पूछने की सोचते, वहां बैठे लोग उसी तरह के सवाल आपसे पूछ लेते थे. और जब मैं आपसे मन ही मन बात कर रही थी, तो अगले दिन वही सवाल वार्तालाप में आ जाता." इसके बाद अनुष्का ने कहा, "बस मुझे प्रेम और भक्ति दे दीजिए."

विराट कोहली पहुंचे प्रेमानंद महाराज के पास

प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का को आशीर्वाद देते हुए उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, "विराट और अनुष्का बहुत बहादुर हैं. संसार में सम्मान मिलना बहुत मुश्किल है, लेकिन भक्ति की ओर मुड़ना और भी कठिन होता है. मुझे लगता है कि इन पर भक्ति का खास प्रभाव पड़ेगा. भक्ति से बड़ा कुछ नहीं है. नाम जाप करो, खुश रहो, प्रेम से रहो और आनंद से जीओ."

अनुष्का ने मांगी आशीर्वाद

हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली अपने बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने पांच मैचों की नौ पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए, जिसमें से एकमात्र शतक पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन था. First Updated : Friday, 10 January 2025