Asia Cup 2023, Pakistan Team: एशिया कप 2023 में बीते गुरुवार श्रीलंका ने सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ DLS मैथड के तहत 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के साथ ही पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला खेलने का सपना चकनाचूर हो गया.
वहीं अब पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम से खबर आई है कि टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. दरअसल टीम के कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच ड्रेसिंग रूम में कुछ बात हुई, जिसको शांत करने के लिए मोहम्मद रिजवान को बीचबचाव करने आना पड़ा.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने खिलाड़ियों को ड्रोसिंग रूम में बुलाया. बाबर आजम सभी खिलाड़ियों से खराब प्रदर्शन को लेकर बात कर रहे थे.
लेकिन टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा कि कम से कम उन खिलाड़ियों की तो सरहाना की जाए जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. बाबर आजम को शाहीन की ये बात जरा सी भी पसंद नहीं आई. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि उन्हें पता कि किसने अच्छा प्रदर्शन किया है.
वहीं शाहीन और बाबर के बीच बात इस हद तक आगे बढ़ी कि मोहम्मद रिजवान को बीच में आना पड़ा. आपको बता दें कि पाकिस्तानी कप्तान ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहा था कि वो जिम्मेदारी से नहीं खेल रहे हैं. इसी बात पर शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम को रोक दिया था.
आपको बता दें कि पाकिस्तान एशिया कप के सुपर-4 अंक तालिका में सबसे नीचे यानी नंबर चार पर रही. टीम ने सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत हासिल की और फिर इसके बाद लगातार दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान को दूसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ 228 रनों से हार मिली थी. इसके बाद पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ DLS मैथड के तहत 2 विकेट हार का सामना करना पड़ा था. First Updated : Sunday, 17 September 2023