Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन ने क्रिकेट के बाद राजनीति में किया कमाल, डेढ़ लाख वोटों से जीता पहला चुनाव
Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन ने क्रिकेट के मैदान के बाद राजनीति की पिच पर भी कमाल कर दिया है. शाकिब अल हसन ने करीब डेढ़ लाख वोटों से अपने पहले चुनाव में जीत दर्ज की है.
Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन ने क्रिकेट के मैदान के बाद राजनीति की पिच पर भी कमाल कर दिया है. क्रिकेट के मैदान पर अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने करीब डेढ़ लाख वोटों से अपने पहले चुनाव में जीत दर्ज की है. हालांकि, राजनीति में कदम रखने के बाद भी शाकिब अल हसन क्रिकेट खेलते रहेंगे.
शाकिब ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह दोनों जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल चुके शाकिब अल हसन अपने देश में हुए संसदीय चुनाव में संसदीय सीट जीतने में कामयाब रहे हैं.
शाकिब ने मगुरा के पश्चिम शहर की ससंदीय सीट में भारी मतों से जीत दर्ज की है. हालांकि अभी तक शाकिब ने अभी इसको लेकर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. गौरतलब है कि शाकिब अल हसन ने पहले ही चुनाव में अपनी जीत का दावा कर दिया था.
शाकिब ने चुनाव से पहले कहा था कि उन्हें कोई भी चुनौती नहीं दे सकता है और हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही. शाकिब ने अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ करीब डेढ़ लाख वोटों से चुनाव जीता. शाकिब अभी फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ मौजूद नहीं हैं. शाकिब ने चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक लिया था.
विश्व कप में बांग्लादेश टीम ने किया निराशाजनक प्रदर्शन -
गौरतलब हो कि पिछले साल भारतीय सरजमीं में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कमान शाकिब अल हसन के हाथों में थी. हालांकि शाकिब के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और शाकिब खुद कुछ खास कमाल करने में नाकाम रहे थे.
विश्व कप के बाद शाकिब की रिटायरमेंट (संन्यास) की चर्चाएं भी सुर्खियों में थी. लेकिन राजनीति में कदम रखने के बाद शाकिब ने स्पष्ट कर दिया था कि वह अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे. शाकिब ने कहा था कि वह राजनीति के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलते रहेंगे.