क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर केदार जाधव ने राजनीति से शुरू की नई पारी, इस पार्टी का थामा दामन
जाधव ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि मैं छत्रपति शिवाजी को नमन करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा विकास की राजनीति कर रही है. मैं बावनकुले के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो रहा हूं. आपको बता दें कि जाधव ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 2015 में अपना टी20 डेब्यू किया था.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने क्रिकेट से सन्यास लेकर अब पॉलिटिक्स में नई इनिंग शुरू की है. 40 वर्षीय जाधव ने मंगलवार दोपहर नरीमन पॉइंट स्थित पार्टी मुख्यालय में औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की. घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके जाधव का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण की मौजूदगी में पार्टी में स्वागत किया गया. जाधव ने 2014 से 2020 तक भारत के लिए खेलने के बाद जून 2024 में 39 वर्ष की आयु में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था.
जाधव ने की पीएम मोदी की तारीफ
जाधव ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि मैं छत्रपति शिवाजी को नमन करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा विकास की राजनीति कर रही है. मैं बावनकुले के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो रहा हूं. इस बीच, राज्य भाजपा प्रमुख बावनकुले ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर के पार्टी में शामिल होने पर खुशी जताई. यह हमारे लिए खुशी का दिन है. जीवन के सभी क्षेत्रों में उनका प्रभाव रहा है. मैं उनका घर में स्वागत करता हूं. उनके अलावा हिंगोली और नांदेड़ से कई अन्य लोग भी हमारे साथ शामिल हुए हैं."
#WATCH | Mumbai: After joining BJP, former Indian Cricketer Kedar Jadhav says "Since 2014, when the BJP government came to power at the centre, the kind of love and support they have received and the kind of achievements PM Modi and CM Devendra Fadnavis have done, I think this is… https://t.co/OzU0UdCeq1 pic.twitter.com/CRezzgS0AB
— ANI (@ANI) April 8, 2025
युवाओं को प्रेरित करेंगे जाधव
बावनकुले ने कहा कि वह एक अच्छे इंसान और अच्छे क्रिकेटर हैं. वह मोदी जी और एक विकसित भारत के लिए यहां हैं. उनके कई प्रशंसक हैं, उनके जैसे लोग हमारी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. उनका मैं दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. वह कई प्रशंसकों और अनुयायियों के साथ एक राष्ट्रीय प्रतीक हैं. उनके फैन्स को भी यह पसंद आएगा कि वह विकसित महाराष्ट्र के लिए आए हैं. वह राज्य और देश के विकास के लिए हमारे साथ जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि वह युवाओं को प्रेरित करेंगे, जो हमारी पार्टी में शामिल होना चाहेंगे.
श्रीलंका के खिलाफ हुआ था डेब्यू
गौरतलब है कि जाधव ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 2015 में अपना टी20 डेब्यू किया था. भारतीय टीम में उनका आखिरी मैच 2020 में आया था जब उन्होंने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था. जाधव का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में 1985 को हुआ था. वह ऑलराउंडर क्रिकेटर रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए खेले 73 वनडे
जाधव ने टीम इंडिया के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 42.09 की औसत से 1,389 रन बनाए और ऑफ-स्पिनरों के साथ 5.15 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट लिए. उन्होंने भारत के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली, लेकिन जाधव को सबसे ज्यादा 2017 में पुणे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 76 गेंदों पर 120 रनों की शानदार पारी के लिए याद किया जाता है, जिसके दौरान उन्होंने 12वें ओवर में भारत को 63 रन पर चार विकेट से बचाते हुए तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ 200 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की और भारत को 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करने और रोमांचक जीत दिलाई.
आईपीएल में इन चार टीमों के साथ खेले
जाधव महाराष्ट्र की टीम के मुख्य खिलाड़ी थे और 2013-14 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसके दौरान उन्होंने 87.35 की औसत से 1223 रन बनाए थे, जिसमें छह शतक शामिल थे और इस तरह उन्होंने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई. जाधव आईपीएल में चार फ्रेंचाइजी- दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले. जाधव ने 2010 में अब बंद हो चुकी कोच्चि टस्कर्स केरला के लिए भी खेला था. 3 जून 2024 को जाधव ने आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, जिससे लगभग 17 साल - 2007-08 से 2024 तक का एक अध्याय समाप्त हो गया.


