ऋषभ पंत के बाद इस खिलाड़ी का भयंकर एक्सीडेंट, हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया अस्पताल
Michail Antonio car accident: प्रीमियर लीग फुटबॉल स्टार माइकल एंटोनियो एक भयंकर कार हादसे का शिकार हो गए. ये हादसा उस वक्त हुआ जब खिलाड़ी की गाड़ी पेड़ से टकरा गई. एक घंटे तक गाड़ी में फंसे रहने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया.
Michail Antonio car accident: करीब दो साल पहले भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का भयानक कार हादसा हुआ, जिसमें उनके घुटने का लिगामेंट टूट गया था और उन्हें एक साल से ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. अब ऐसा ही हादसा प्रीमियर लीग फुटबॉल स्टार माइकल एंटोनियो के साथ हुआ.
बाल-बाल बची माइकल एंटोनियो की जान
7 दिसंबर शनिवार को लंदन में एपिंग फॉरेस्ट के पास कॉपिस रोड पर माइकल एंटोनियो की कार पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि उनकी कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया.
रिपोर्ट्स की मानें तो एंटोनियो हादसे के बाद कार में एक घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे. वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उन्हें देखा और मदद के लिए हेल्पलाइन पर कॉल किया. इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया.
निचले हिस्से में फ्रैक्चर, सर्जरी हुई
इस हादसे में माइकल एंटोनियो के शरीर के निचले हिस्से में मल्टीपल फ्रैक्चर हुए हैं. डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की है और फिलहाल वह अस्पताल में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं.
वेस्ट हैम यूनाइटेड ने अपने बयान में कहा कि शनिवार को सड़क दुर्घटना के बाद माइकल एंटोनियो की सफल सर्जरी हुई है. आने वाले दिनों तक उनकी निगरानी अस्पताल में ही की जाएगी.
आपको बता दें कि लंदन में जन्मे और जमैका के इंटरनेशनल खिलाड़ी माइकल एंटोनियो 2015 से वेस्ट हैम यूनाइटेड के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने क्लब के लिए 323 मैचों में 83 गोल किए हैं.
बताते चलें कि इस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में एक बार गोल किया, जिसमें इप्सविच के खिलाफ 4-1 की शानदार जीत भी शामिल है. एंटोनियो के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.