U19 World Cup: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल, सुपर-6 में भारत ने न्यूजीलैंड को 214 रनों से हराया

U19 World Cup: भारतीय टीम का अंडर-19 विश्व कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है. मंगलवार 30 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 214 रन से जीत दर्ज कर ली है.

U19 World Cup, IND vs NZ: भारतीय टीम का अंडर-19 विश्व कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है. मंगलवार 30 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 214 रन से जीत दर्ज कर ली है. सुपर-6 राउंड के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 296 रनों का लक्ष्य रखा था. 

लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 100 रन का आंकड़ा भी पार करने नाकाम रही और 81 रन पर ही ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड के लिए ऑस्कर जैक्सन ने 19 रन और जैक कमिंग ने 16 बनाए. इसके अलावा अन्य सभी कीवी बल्लेबाजों ने निराश किया.

वहीं भारतीय टीम के लिए मुशीर खान शतकीय पारी खेली और गेंदबाजी में सौम्य पांडे ने 4 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की.

भारतीय टीम ने दर्ज की एकतरफा जीत -

दरअसल भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए विश्व कप के सुपर-6 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्दश सिंह और अर्शिन कुलकर्णी ने पारी की शुरुआत की. महज 9 रन के स्कोर पर अर्शिन कुलकर्णी के रूप में भारतीय टीम को पहला जखटका लगा. इसके बाद आर्दश सिंह ने मुशीर खान के साथ मिलकर पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और शानदार साझेदारी निभाई.

आदर्श सिंह ने 58 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. वहीं मुशीर खान ने 126 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 3 छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान उदय सहारण ने 57 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया.

सौम्य पांडे ने चटकाए 4 विकेट -

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए सौम्य पांडे सबसे सफल गेंदबाज रहे. सौम्य ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में महज 19 रन देकर 4 विकेट विकेट अपने नाम किए, इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन भी फेंके. सौम्य के अलावा राज लिम्बानी और मुशीर खान ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि नमन तिवारी और अर्शिन कुलकर्णी को 1-1 कामयाबी मिली.

calender
30 January 2024, 10:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो