SA vs NZ: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल, साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराया
SA vs NZ: विश्व कप 2023 का 32वां मुकाबला साऊथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी है.
World Cup 2023, SA vs NZ Full Match Highlights: विश्व कप 2023 का 32वां मुकाबला साऊथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी है. कीवी टीम के सामने जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम महज 167 रनों पर ढेर हो गई.
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए. कीवी बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे. परिणामस्वरूप न्यूजीलैंड को शिकस्त झेलनी पड़ी.
🇿🇦 PROTEAS DROWN BLACK CAPS
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 1, 2023
An batting masterclass from RVD(133) & QDK (114) to earn South Africa a victory in Pune. This was accompanied by brilliant bowling from Keshav Maharaj & Marco Jansen 👏
🇿🇦 move to the top of the #CWC23 standings 🔝#NZvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/2cK2Dd9JSf
अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दिया 358 रनों का लक्ष्य -
बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 357 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही.
न्यूजीलैंड का पहला विकेट 8 रनों के स्कोर पर गिरा. ड्वेन कॉनवे महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विकेट के पतन का सिलसिला लगातार जारी रहा. वहीं न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्ल ने बनाए. ग्लेन फिलिप्ल ने 50 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली.
सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 33 रन का योगदान दिया. इसके बाद डेरिल मिचेल 24 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे. साउथ अफ्रीकी गेंदबाज सटीक लाइन और शानदार लेंग्थ पर गेंदबाजी करते रहे और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते रहे.
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का आक्रमण -
वहीं अगर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो केशव महाराज सबसे सफल गेंदबाज रहे. केशव महाराज ने 9 ओवर में 46 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं मार्को यॉन्सेन ने 3 सफलताएं हासिल की. इसके अलावा गैराल्ड कोट्जे को 2 कामयाबी मिली. कगीसो रबाडा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
अंक तालिका पर शीर्ष में पहुंची अफ्रीकी टीम -
बता दें कि इस जीत के साथ साउथ अफ्रीकी टीम एक बार फिर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. अब अफ्रीकी टीम के 7 मुकाबलों में 12 अंक हो गए हैं. अफ्रीकी टीम ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
भारतीय टीम के 6 मुकाबलों में 12 अंक है. भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस तरह भारत और साउथ अफ्रीका के बराबर 12-12 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से अफ्रीकी टीम शीर्ष पर पहुंच गई है.