IPL 2024: भारतीय टीम के बाद इस IPL टीम के हेड कोच बन सकते हैं राहुल द्रविड़! जल्द हो सकती है घोषणा

IPL 2024: एकदिवसीय विश्व कप 2023 समाप्त हो चुका है और इसके साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है.

ICC Cricket World Cup 2023: एकदिवसीय विश्व कप 2023 समाप्त हो चुका है और इसके साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है. हालांकि राहुल द्रविड़ के पास अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने का विकल्प मौजूद है, लेकिन सूत्रों के अनुसार द्रविड़ अब बहुत ज्यादा यात्राएं नहीं करना चाहते हैं और अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. इस वजह से वह भारतीय टीम के साथ अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाना चाह रहे हैं.

भारतीय टीम के कोच नहीं रहेंगे राहुल द्रविड़ -

दरअसल एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ रही जिसमें बताया गया है कि द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग की किसी एक टीम के साथ जुड़ सकते हैं. एक समाचार एजेंसी के सूत्रों के अनुसार राहुल द्रविड़ दो साल के एक बड़े कॉन्ट्रैक्ट के लिए किसी IPL टीम के साथ बात कर रहे हैं. अगर यह खबर सच है तो अगले IPL सीजन में द्रविड़ वापस IPL में नजर आ सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल बेहद शानदार रहा है. साल 2021 में टीम से जुड़े थे और अगले दो साल के लिए टीम के साथ जुड़े रहे. उनकी कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल तक पहुंची. इसके अलावा द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम ICC टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल तक भी पहुंची, जहां टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी.

वहीं इन दो बड़ी उपलब्धियों के अलावा राहुल द्रविड़ अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल तक भी लेकर गए, लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले के साथ द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो गया और अब वह ज्यादा यात्राएं नहीं करना चाहते हैं, इसलिए भारतीय टीम के हेड कोच का पद संभालने के इच्छुक नहीं हैं. इस बीच ये खबर सामने आ रही है कि राहुल द्रविड़ IPL टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी या बयान सामने नहीं आया है.

किस IPL टीम के साथ जुड़ेंगे राहुल द्रविड़?

बता दें कि इस समय दिल्ली कैपिटल्स के पास कोई हेड कोच उपलब्ध नहीं है, क्योंकि उनके हेड कोच रिकी पोंटिंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच कुमार संगाकारा भी उनका साथ छोड़कर जा चुके हैं.

इसके अलावा राजस्थान के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा भी अब मुंबई इंडियंस से जुड़ चुके हैं. लिहाजा इन दोनों टीमों में से किसी एक टीम के साथ द्रविड़ की बातचीत होने की उम्मीद है. हालांकि द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के साथ काफी समय गुजार चुके हैं, वह इस IPL टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. ऐसे में राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच बन सकते हैं.

calender
23 November 2023, 03:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो