जिम्बाब्वे सीरीज के बाद अब इंडिया टीम का मुकाबला किससे जानें क्या है रणनीति

New Delhi: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के 4 मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज 4-1 से अपने नाम की है. मगर अब जानकारी एक और विदेशी दौरे की मिल रही है. जहां भारतीय टीम अपने नए कोच गौतम गंभीर संग श्रीलंका के लिए रवाना होने वाली है. वहीं वनडे सीरीज आने वाले 2 अगस्त से खेला जा सकता है. साथ ही साथ 4 अगस्त को दूसरा वनडे मैच खेलने की जानकारी मिल रही है.

calender

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई थी. ऐसे में चयनकर्ताओं ने धुरंधरों को आराम देकर नए कप्तान के साथ टीम को विदेशी दौरे पर भेजा था. बता दें, कि शुभमन गिल की कप्तानी में इंडिया टीम ने पहला मैच हारने के बाद कुल 5 मैचों की टी20 सीरीज में बेहतरीन तरीके से वापसी की है. इंडियन टीम अपने कोच गौतम गंभीर के साथ नया दौरा करने वाली है. 

गौतम गंभीर को बनाया गया नया कोच 

बता दें कि राहुल द्रविड़ के बाद अब पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच बना बनाया गया है. श्रीलंका के दौरे पर यह धुरंधर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहा है. दरअसल आने वाले 27 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 के अलावा वनडे सीरीज खेलने वाली है. इस विशेष दौरे पर 3 टी20 और  इतने ही वनडे मैच खेले जाएंगे. अब तक टीम का चयन नहीं हुआ है लेकिन सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे.

श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा सीरीज 

इंडियन टीम जिम्बाब्वे से वापस आने के बाद अपने नए मिशन पर लग जाएगी. क्योंकि श्रीलंका के साथ भारतीय टीम को 3 टी20 के अलावा इतने ही वनडे मैचों की सीरीज एक बार फिर से खेलना है. जानकारी मिल रही है कि टी20 सीरीज के सारे मैच पल्लेकल में होने वाले हैं. इसके बावजूद वनडे मुकाबले की मेजबानी कोलंबो स्टेडियम में किया जाना है. जिसकी तारीख 27 जुलाई व 28 जुलाई है, जबकि भारतीय टीम दो टी20 मैच खेलेगी. जिसमें 30 जुलाई को तीसरी और आखिरी टी20 मैच खेला जाना है. वनडे सीरीज की चर्चा करें तो 2 अगस्त से इसकी शुरुआत हो जाएगी. जबकि आने वाले 4 अगस्त को दूसरा वनडे खेला जाएगा.

First Updated : Monday, 15 July 2024