SRH की हार के बाद केकेआर के वेंकटेश बोले, 'आक्रामकता का मतलब हर गेंद पर छक्का मारना नहीं है'

लगातार कुछ कम स्कोर बनाने के बाद, वेंकटेश अय्यर ने आखिरकार आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीसरी बार अर्धशतक जड़ते हुए अपनी फॉर्म साबित की. थोड़ी स्पिन ले रही पिच पर केकेआर ने 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जो सनराइजर्स के लिए हासिल करना बेहद मुश्किल साबित हुआ.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन्स में वह पिच मिली जिसकी उन्हें तलाश थी. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अपनी लय बनाए रखी. पिछली बार के फाइनल की तरह, इस बार भी उन्होंने बल्ले और गेंद से आक्रामक खेल दिखाया. पिच ज्यादा तेज़ नहीं थी, लेकिन इसमें हल्की स्पिन थी. बल्लेबाजों को अपनी नजरें जमाने के बाद शॉट खेलने में आसानी हुई. अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने शुरुआत में संभलकर खेलने के बाद तेज़ी से रन बनाए. अंतिम पांच ओवरों में केकेआर की लंबी बल्लेबाजी लाइन-अप ने 78 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

सनराइजर्स की टीम महज 120 रन पर सिमटी

दूसरी ओर, आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली सनराइजर्स की टीम महज 120 रन पर सिमट गई और आईपीएल इतिहास में 80 रन से सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. इस सीजन में बड़ी कीमत के साथ टीम में शामिल किए गए अय्यर ने शुरुआती मैचों में कम स्कोर किए थे, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने 29 गेंदों में 60 रन बनाकर अपनी फॉर्म वापस पाई. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि आक्रामकता का मतलब हर गेंद पर छक्का मारना नहीं होता, बल्कि परिस्थितियों को समझकर उनके अनुसार खेलना होता है.

सकारात्मक खेल दिखाना महत्वपूर्ण

अय्यर ने कहा कि ,हमारे लिए सही इरादे के साथ सकारात्मक खेल दिखाना महत्वपूर्ण है. अगर हम 50 रन पर 6 विकेट खो चुके हैं और फिर भी मैं हर गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश करता हूं, तो यह सकारात्मकता नहीं बल्कि गलती होगी. उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो किसी भी पिच और परिस्थिति को जल्दी समझकर सही रणनीति अपनाए. हमारा लक्ष्य बराबर स्कोर का आकलन कर उससे 20 रन अधिक बनाना है, ताकि हम हमेशा बढ़त में रहें.

सनराइजर्स के लिए यह हार निराशाजनक रही, क्योंकि टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाकर की थी, लेकिन इसके बाद लगातार तीन हार झेलनी पड़ी. उनकी ओपनिंग जोड़ी और नंबर 3 पर ईशान किशन अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

 नए बल्लेबाज के लिए पिच पर टिकना आसान नहीं

अय्यर ने यह भी बताया कि दूसरे टाइम-आउट के दौरान रहाणे ने उन्हें और रिंकू सिंह को सलाह दी कि नए बल्लेबाज के लिए इस पिच पर टिकना आसान नहीं है, इसलिए उन्हें संभलकर खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे पास यह सुविधा थी कि हमारे पास रिंकू, रमनदीप और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज थे, जो किसी भी स्थिति में तेज़ी से रन बना सकते थे. हमारा प्लान पहले पिच को समझना और फिर उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देना था.

Topics

calender
04 April 2025, 03:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag