Ajinkya Rahane: क्रिकेट से ब्रेक लेंगे अजिंक्य रहाणे, इस अहम टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

Ajinkya Rahane: वेस्टइंडीज दौरे से लौटने के बाद अब अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर के लिए खेलने से वनडे टूर्नामेंट में मना कर दिया है. रहाणे ने अपने इस फैसले के बारे में क्लब को बता दिया है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Ajinkya Rahane County Cricket: भारतीय टेस्ट टीम में लंबे अंतराल के बाद वापसी करने वाले स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अब अपने एक फैसले से हर किसी को चौंका दिया है. रहाणे की WTC (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल में करीब 18 महीने के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई थी. इस मुकाबले की दोनों पारियों में रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि इस खिताबी मुकाबले भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

इसके बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज अजिंक्य रहाणे के लिए कुछ खास नहीं रही. वहीं वेस्टइंडीज के दौरे से लौटने के बाद अब अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर के लिए खेलने से वनडे टूर्नामेंट में मना कर दिया है. रहाणे ने अपने इस फैसले के बारे में क्लब को बता दिया है, अपने इस फैसले में अजिंक्य रहाणे ने क्रिकेट से एक छोटा ब्रेक लेने की बात कही है.

बता दें कि इंग्लैंड के इस घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट का आगाज अगस्त में होगा और सितंबर महीने में इसका समापन होगा. रॉयल लंदन वन-डे कप टूर्नामेंट में लीसेस्टरशायर की टीम को अपना पहला मुकाबला 5 अगस्त को ग्रुप-बी में केंट की टीम से खेलना है. वहीं रहाणे के इस ब्रेक को लेकर क्लब की ओर से एक बयान जारी किया गया है.

अजिंक्य रहाणे के इस फैसले का हम सम्मान करते हैं -

आपको बता दें कि लीसेस्टरशायर क्लब की ओर से अजिंक्य रहाणे के इस फैसले को लेकर एक बयान जारी किया गया है. इस बयान में क्लब के डायरेक्टर ने कहा कि हम रहाणे की स्थिति को समझते हैं और पिछले कुछ महीनों में उनका शेड्यूल काफी व्यस्त रहा है. हम रहाणे के परिवार के साथ समय बिताने के इस फैसले का पूरी तरह सम्मान करते हैं. अजिंक्य रहाणे की जगह पर क्लब ने आगामी टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब को अपने खेमे में शामिल किया है.

calender
30 July 2023, 03:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो