Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारत-पाकिस्तान समेत सभी 6 देशों ने की अपनी टीम की घोषणा, यहां देखिए सभी के स्क्वॉड

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए आधिकारिक तौर पर अभी तक भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान ही अपनी टीम की घोषणा की है, लेकिन श्रीलंका की टीम भी लगभग तय है. हालांकि अभी श्रीलंका को खेल मंत्रालय से मंजूरी लेनी बाकी है.

calender

Asia Cup 2023 All Teams Squad: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी.

टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक तौर पर अभी तक भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान ही अपनी टीम की घोषणा की है, लेकिन श्रीलंका की टीम भी लगभग तय है. हालांकि अभी श्रीलंका को खेल मंत्रालय से मंजूरी लेनी बाकी है.

हाईब्रिड मॉडल के अंतर्गत खेला जाएगा टूर्नामेंट -

बता दें कि एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा. इसके बाद लाहौर में 3 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. वहीं 5 सितंबर और 6 सितंबर को भी मुकाबलों का आयोजन लाहौर में होगा. इनके अलावा बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित किया जाएगा. 

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम - 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. 

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम - 

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, बल्लेबाज), मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.

एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की टीम - 

खेल मंत्रालय की मंजूरी के आधार पर - दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चैरिथ असालंका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना.

एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम - 

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर, बल्लेबाज), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, इकराम अलिखली, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नाही, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, अदबुल रहमान, मोहम्मद सलीम.

2023 एशिया कप के लिए नेपाल की टीम - 

रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन साउद.

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम - 

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, मेहदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन और मोहम्मद नईम.

First Updated : Sunday, 27 August 2023