रोमांच की सारी हदें हुई पार, जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान को हराया, देखें Video
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच जारी टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. जिम्बाब्वे को आखिरी आठ गेंद में 17 रन बनाने थे, उनके 6 विकेट गिर चुके थे. ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान टीम यह मैच जीत लेगी, लेकिन अंत में बाजी पलट गई.
अफगानिस्तान टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां पर वह मेजबान टीम के साथ 2 टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है.अफगानिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत बुधवार, 11 दिसंबर को पहले टी20 के साथ हुई. यह मैच किसी ब्लॉकबस्टर मूवी से कम नहीं रहा. इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. जिम्बाब्वे ने अंतिम गेंद पर पहला टी20 जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
जिम्बाब्वे की जीत से पहले आखिरी ओवर का रोमांच अपने चरम पर रहा. दरअसल, लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी. मैदान में ताशिंगा मुसेकिवा के साथ वेलिंग्टन मसाकाद्जा मौजूद थे. वहीं विपक्षी टीम की तरफ से अजमतुल्लाह उमरजई यह ओवर डालने को तैयार थे.
उमरजई के इस ओवर की पहली गेंद पर मुसेकिवा ने जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया. नतीजा ये रहा कि गेंद वन बाउंस में सीमा रेखा के बाहर चल गई. दूसरी और तीसरी गेंद पर मुसेकिवा दो डबल प्राप्त करने में कामयाब रहे. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना, लेकिन पांचवीं गेंद पर वह एक बार फिर दो रन हासिल करने में कामयाब रहे.
जिम्बाब्वे की टीम को आखिरी गेंद पर अब एक रन की दरकार थी. जहां ऑफ स्टंप की फुल ऑन गेंद को मुसेकिवा ने मिड ऑन की दिशा में खेलते हुए आसानी से सिंगल प्राप्त कर लिया. इस तरह इस रोमांचक मुकाबले में अफगान टीम को शिकस्त, जबकि जिम्बाब्वे की टीम को चार विकेट से जीत मिली.
#ICYMI: Zimbabwe claimed a thrilling last-ball win over Afghanistan as Tashinga Musekiwa guided them over the line in the 1st T20I! 👏#ZIMvAFGonFanCode pic.twitter.com/4munocVET1
— FanCode (@FanCode) December 12, 2024
144-6 रन बनाने में कामयाब हुई थी
पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रहमानुल्लाह गुरबाज खाता खोले बिना ही आउट हो गए. फिर सेदिकुल्लाह अटल भी सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. चार नंबर पर इशाक खान भी एक रन ही बना सके. 33 रनों पर चौथा विकेट हजरतुल्लाह जजई (20) के रूप में गिरा. फिर 58 के कुल स्कोर पर अजमतुल्लाह जजई भी 13 रन बनाकर आउट हो गए.
11वें ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर सिर्फ 58 रन था. इसके बाद करीम जनात और मोहम्मद नबी ने पूरा पासा पलट दिया. दोनों ने खूब धुनाई की और स्कोर 19वें ओवर में 137 पहुंचा दिया. नबी ने 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए. वहीं जनात ने 49 गेंद में नाबाद 54 रनों की पारी खेली. जनात के बल्ले से 5 चौके निकले.
जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत धीमी रही. एक समय उनका स्कोर 13.1 ओवर में एक विकेट पर 86 रन था. तब ऐसा लग रहा था कि सिकंदर रजा की टीम आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लेगी, लेकिन फिर अफगान टीम ने जबरदस्त वापसी की और मैच अपनी झोली में कर लिया. 18.4 ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर 6 विकेट पर 128 रन था. पूरा मैच अब अफगानिस्तान के हाथ में था, लेकिन अंत में जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन ब्रेनेट ने 49 और डियोन मेयर्स ने 32 रनों की पारी खेली. अंत में तशिंगा मुसेकिवा 13 गेंद में 16 और वेलिंग्टन मसाकादजा दो गेंद में 6 रनों पर नाबाद लौटे.