IPL 2025: टूट रहे सारे रिकॉर्ड, रनरेट बन गया मजाक! बॉलरों की हो रही कुटाई, हर 4 गेंद पर बाउंड्री

आईपीएल 2024 सीजन में जब लगातार बड़े स्कोर बन रहे थे, तो यह उम्मीद जताई जा रही थी कि अगले सीजन में भी यह रुझान कायम रहेगा. हालांकि, शुरुआती 5 मैचों में यह सिलसिला न केवल जारी है, बल्कि इस बार बल्लेबाजी में पिछले सीजन से कहीं ज्यादा आक्रामकता देखने को मिल रही है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत के बाद से यह साफ हो गया है कि इस सीजन में भी बल्लेबाजों का दबदबा कायम रहेगा. यह पिछले सीजन से भी ज्यादा धमाकेदार साबित हो रहा है. आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर बनाए थे, लेकिन 2025 में तो आंकड़े भी यह बता रहे हैं कि खेल और भी तेज हो गया है. पावरप्ले में रनरेट और बल्लेबाजी का अंदाज दोनों में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है. 

45 गेंदों में किशन का शतक 

आईपीएल 2025 की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से हुई थी, जहां बेंगलुरु ने महज 98 गेंदों में 175 रन का लक्ष्य हासिल किया. इस मैच में 15 छक्के और 39 चौके लगे थे. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने तो सीजन के दूसरे मैच में ही 286 रन का स्कोर खड़ा कर दिया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस मैच में ईशान किशन ने केवल 45 गेंदों में शतक जड़ दिया और राजस्थान रॉयल्स ने भी 240 से ज्यादा रन बनाए.

आंकड़े पिछले सीजन से बेहतर

बात करें बाउंड्री और छक्कों की तो इस साल आंकड़े पिछले सीजन से कहीं बेहतर हैं. ईएसपीएन-क्रिकइंफो के अनुसार, आईपीएल 2024 और 2025 के शुरुआती 5 मैचों में बाउंड्री की दर में बड़ा अंतर देखा गया है. 2024 में हर 5.3 गेंद पर बाउंड्री लग रही थी, जबकि 2025 में यह आंकड़ा घटकर 3.9 गेंद पर बाउंड्री हो गया है. छक्कों की बात करें तो 2024 में हर 13.7 गेंद पर एक छक्का लग रहा था, जबकि अब यह आंकड़ा हर 9.7 गेंद पर एक छक्का हो गया है. पांचवें मैच तक 2024 में 87 छक्के लगे थे, वहीं इस बार 119 छक्के लग चुके हैं. इसके अलावा, चौकों की संख्या भी 2024 के मुकाबले बढ़ी है. 2024 में जहां 136 चौके लगे थे, वहीं 2025 में 146 चौके लग चुके हैं.

रनरेट में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. खासकर पावरप्ले के दौरान रनरेट काफी बढ़ा है. 2024 के पहले पांच मैचों में पावरप्ले का औसत रनरेट 8.76 था, जो अब बढ़कर 11.35 हो गया है. बीच के ओवरों (7 से 16) में भी रनरेट 8.25 से बढ़कर 9.64 हो गया है. हालांकि, डेथ ओवर्स में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. यहां रनरेट 2024 में 12.02 था, जो 2025 में 12.62 तक पहुंच गया है.

गेंदबाजों को चुनौती

आईपीएल 2025 में बल्लेबाजों की आक्रामकता का असर ओवरों में रन बटोरने की दर पर भी पड़ा है. इस सीजन के पहले 5 मैचों में ही 20 बार ऐसा हुआ, जब एक ओवर में 20 या उससे ज्यादा रन बने. पिछले सीजन में यह आंकड़ा 8 ओवर तक ही था. यह बताता है कि इस सीजन में बल्लेबाज पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं और गेंदबाजों को बहुत कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

Topics

calender
27 March 2025, 03:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो