IPL 2024: IPL स्पॉन्सरशिप के टूटे सारे रिकॉर्ड, BCCI को हर साल इतने करोड़ रुपए देगा TATA ग्रुप
IPL: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने शनिवार 20 जनवरी को इंडियन प्रीमियर लीग की टाइटल स्पांसरशिप का पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट टाटा ग्रुप को दिया है. इसके लिए टाटा समूह ने 500 करोड़ रुपए प्रति साल यानी कुल 2500 करोड़ रुपए की बोली लगाई है.
Indian Premier League: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने शनिवार 20 जनवरी को इंडियन प्रीमियर लीग की टाइटल स्पांसरशिप का पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट टाटा ग्रुप को दिया है. इसके लिए टाटा समूह ने 500 करोड़ रुपए प्रति साल यानी कुल 2500 करोड़ रुपए की बोली लगाई है. ये इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में स्पॉन्सरशिप के लिए अभी तक की सबसे बड़ी रकम है. टाटा ग्रुप की यह बोली आदित्य बिरला ग्रुप की बोली से मैच कर रही है.
इससे पहले टाटा ग्रुप के पास साल 2022 और 2023 के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की टाइटल स्पॉन्सरशिप थी. सिर्फ इतना ही नहीं महिला प्रीमियर लीग (WPL), जो क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी महिला टी-20 लीग है, उसकी स्पॉन्सरशिप भी टाटा ग्रुप के पास ही है. ऐसे में माना यह जा रहा है कि अब आगे भी टाटा ग्रुप ही दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग (IPL) का टाइटल स्पॉन्सर बना रहेगा.
ITS TATA IPL....!!!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 19, 2024
- Tata will continue as the IPL title sponsor till 2028. [TOI by Gaurav Gupta] pic.twitter.com/snSi6ETPsy
बता दें कि 12 दिसंबर 2023 को BCCI ने इस स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर जारी किया था. रविवार 14 जनवरी को आदित्य बिरला ग्रुप ने इस स्पॉन्सरशिप के लिए 2500 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. वहीं अब यह खबर आई है कि टाटा ग्रुप ने भी इतनी ही राशि दांव पर लगाकर स्पॉन्सरशिप लेने का फैसला किया है.
गौरतलब हो कि पिछले दो साल से टाटा ग्रुप ही इंडियन प्रीमियर लीग का स्पॉन्सर रहा है. साल 2022 और 2023 में स्पॉन्सरशिप के लिए टाटा ग्रुप ने BCCI को कुल 670 करोड़ रुपए चुकाए हैं. लेकिन अब IPL के लिए यह कीमत बढ़ गई है.
इसकी सबसे बड़ी वजह IPL का बढ़ता क्रेज तो है ही, साथ ही आने वाले IPL में मैचों की संख्या में होने वाली बढ़त भी है. IPL 2024 में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद BCCI का प्लान है कि IPL 2025 में 84 मैच और IPL 2026 से इसको बढाकर 94 मुकाबले कर दिए जाए.
कब होगा IPL 2024 का आगाज?
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की शुरुआत होने की संभावना 21 मार्च से है. यह टूर्नामेंट 26 मई तक खेला जा सकता है. इससे ठीक पहले महिला प्रीमियर लीग (WPL) भी खेला जाना है. WPL का आगाज मध्य फरवरी से होने की संभावना है और 10 मार्च तक यह टूर्नामेंट खेला जा सकता है. लोकसभा चुनाव होने के बाद भी इस बार IPL के भारत में ही आयोजित होने की उम्मीद है.