कभी पिच पर धमाल, फिर लगा बैन; अब जामसाहब होंगे अजय जडेजा

Ajay Jadeja Will Jaam Saheb: जामनगर के शाही परिवार ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को राजवंश की गद्दी सौंपने की घोषणा की. सूचना के अनुसार, वर्तमान शाही परिवार के मुखिया, जाम साहब शत्रुसाल्यसिंहजी दिग्विजयसिंहजी जडेजा, ने अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया है.

JBT Desk
JBT Desk

Ajay Jadeja Will Jaam Saheb: गुजरात के जामनगर के जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी ने शुक्रवार को अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुना. घोषणा के दौरान जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि अजय जडेजा नवानगर के नए जाम साहब होंगे. यह जामनगर की जनता के लिए एक आशीर्वाद होगा. अजय जडेजा को शत्रुशल्यसिंहजी के काफी करीब माना जाता है. यही कारण है कि उन्हें उत्तराधिकारी चुना गया है.

वारिस के चयन का इतिहास

जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी के कोई संतान नहीं है, इसलिए उन्हें अपना वारिस चुनना पड़ा. उन्होंने अजय जडेजा को इस भूमिका के लिए चुना. शत्रुशल्यसिंहजी के पिता, दिग्विजय सिंहजी, 33 साल तक जाम साहब रहे थे. रणजी ट्रॉफी, जो भारतीय घरेलू क्रिकेट की एक प्रमुख स्पर्धा है, जाम साहब के चाचा रणजीत सिंहजी के नाम पर रखी गई है.

अजय जडेजा का संबंध भी रणजीत सिंहजी और दिलीप सिंहजी के परिवार से है. शुक्रवार को उन्हें आधिकारिक रूप से उत्तराधिकारी घोषित किया गया. रणजीत सिंहजी 1907 से 1933 तक नवानगर के शासक रहे थे. उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी के नाम रखे गए हैं.

अजय जडेजा का क्रिकेट करियर

अजय जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने 1992 से 2000 तक भारतीय टीम का हिस्सा रहते हुए कई महत्वपूर्ण मैच खेले. वह 15 टेस्ट मैच और 196 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

हालांकि, मैच फिक्सिंग विवाद में नाम आने के बाद उनके करियर में बाधा आई और उन पर बैन लग गया. 2003 में दिल्ली हाई कोर्ट ने इस बैन को हटा दिया, लेकिन जडेजा ने फिर कभी क्रिकेट नहीं खेला. इसके बावजूद, उन्होंने आईपीएल में विभिन्न टीमों के मेंटोर के रूप में काम किया और हाल ही में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के कोच भी रहे.

calender
12 October 2024, 11:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो